बिहार चुनाव : आज फिर चुनावी मैदान में पीएम मोदी-राहुल, इन जिलों में करेंगे रैली

Share on:

पटना : प्रदेश में बुधवार को पहले चरण का मतदान होगा. 16 जिलों की 71 सीटों पर आज वोटिंग होने वाली है. इसी के साथ दूसरे चरण की तैयारियां भी शुरू हो गई है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज प्रदेश में चुनावी रैलियां करेंगे. 

दोनों नेता दूसरी बार बिहार में…

बता दें कि आज जब पीएम मोदी और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार पहुंचेंगे तो यह उनका इस चुनाव के लिए दूसरी बार बिहार में आना होगा. 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में रैली करेंगे तो वहीं राहुल गांधी महागठबंधन के लिए दरभंगा जिले के वाल्मीकि नगर और कुशेश्वर अस्थान में रैलियां करेंगे. 

पहले चरण में कुल 1066 उम्मीदवार…

पहले चरण के लिए कुल 1066 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. इनमें पुरुष उम्मीदवार 952 हैं और 114 महिला प्रत्याशी है. पहले चरण के लिए बीएसपी के 26, कांग्रेस के 21, एनसीपी के 21, आरएलएसपी के 40, जेडीयू के 35, आरजेडी के 42 और एलजेपी के 41 उम्मीदवार मैदान में हैं. 

दूसरे-तीसरे चरण का मतदान कब ?

बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में से 71 सीटों के लिए बुधवार को पहले चरण का मतदान होने वाला है. वहीं इसके बाद सभी दल दूसरे चरण के मतदान की तैयारियों और चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे. प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होने वाला है. इस दौरान कुल 94 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके बाद अंतिम और तीसरे चरण के लिए वोटिंग 7 नवंबर को होगी. अंतिम चरण के दौरान कुल 78 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी. वहीं बिहार चुनाव का परिणाम 10 नवंबर को घोषित होगा.