पाकिस्तान में लगे विंग कमांडर अभिनंदन-पीएम मोदी के पोस्टर, जानिए क्या है माजरा ?

Akanksha
Published on:

भारत के समर्थन में दिया गया पाकिस्तान के मंत्री अयाज सादिक का बयान अब उनके लिए लगातार खतरे की घंटी बनता जा रहा है. उनका पाकिस्तान में जगह-जगह विरोध किया जा रहा है. वहीं अब पाकिस्तान में उनके ख़िलाफ़ पोस्टर वॉर भी शुरू हो चुका है. पाकिस्तान के लाहौर में सड़कों पर भारत के विंग कमांडर अभिनंदन, अयाज सादिक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर्स लगाए गए है. कुछ पोस्टर्स में अयाज़ सादिक अभिनंदन के साथ अभिनंदन की वेशभूषा में नज़र आ रहे हैं, जबकि कुछ पोस्टर्स में पीएम मोदी, अयाज़ और अभिनंदन तीनों की ही तस्वीर है.

पोस्टर्स के माध्यम से अयाज़ सादिक को जमकर आड़े हाथों लिया जा रहा है. उन्हें कौम का गद्दार तक कहा गया और अयाज़ की तुलना साथ ही मीर जाफर से की जा रही है. वहीं पाकिस्तान की सरकार के मंत्रियों ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है औअर उनके त्याग पात्र की भी मांग की जा रही है. वहीं पाकिस्तान के गृह मंत्री (आंतरिक मंत्री) एजाज अहमद शाह ने अयाज़ को भारत जाने तक की सलाह दे दी है.

जानिए अयाज़ सादिक ने संसद में क्या कहा था ?

बता दें कि अयाज़ सादिक पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग से संबंध रखते हैं. हाल ही में अयाज़ ने पाकिस्तान की संसद में अपने भाषण के दौरान भारत के समर्थन में अपनी बात राखी थी. उन्होंने कहा था कि अगर पाकिस्तान भारत के विंग कमांडर अभिनंदन को समय रहते रिहा नहीं करता तो पाकिस्तान पर भारत हमला कर देता. आपको ज्ञात होगा कि मार्च 2019 में भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन का प्लैसन क्रैश हो गया था और वे इस दौरान पाकिस्तान में जा गिरे थे, पाक ने उन्हें बंदी बना लिया था. हालांकि भारत के बढ़ते दबाव के बीच जल्द ही अभिनंदन को पाक ने रिहा कर दिया था.