PM मोदी ने वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट को किया संबोधित, कहा- भारतीयों को सरकार की कमेटमेंट पर पूरा विश्वास

Meghraj
Published on:

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से दो दिवसीय UAE के दौरे पर है। आज शाम (14 फरवरी) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE की राजधानी अबू धाबी में बने भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि आज सुबह से मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू हो गया है। दुबई में इस भव्य मंदिर को बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था यानी BAPS के द्वारा बनाया है।

इसी बीच पीएम मोदी आज वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट को संबोधित कर रहे। इस दौरान वह UAE के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि आज विश्व को ऐसी सरकारों की जरूरत जो सबको साथ लेकर चले, जो क्लीन हो, भ्रष्टाचार से दूर हो। ऐसी सरकार जो पर्यावरण से जुड़ी चुनौतियों को लेकर गंभीर हो। विश्व को ऐसी सरकार चाहिए जो ईज ऑफ लिविंग, ईज ऑफ बिजनेस को अपनी प्राथमिक बनाए।

उन्होंने आगे कहा कि मैंने 13 साल भारत के गुजरात राज्य में लोगों की सेवा की। केंद्र में लोगों की सेवा करते हुए मुझे 10 साल होने वाले हैं। मेरा मानना है कि सरकार का अभाव नहीं होना चाहिए और न ही सरकार का दबाव होना चाहिए। लोगों के जीवन में सरकार का दखल कम से कम होना चाहिए। कोरोना के बाद दुनियाभर में सरकारों पर भरोसा कम हुआ। लेकिन भारत में ऐसा नहीं हुआ। बीते सालों में भारत सरकार पर देश के लोगों का भरोसा बढ़ा है। भारतीयों को सरकार की कमेटमेंट पर पूरा विश्वास है।