PM kisan Yojana: देश भर के 12 करोड़ से ज्यादा किसानों (pm kisan yojana news) के लिए बेहद ही बड़ी खबर है। दरअसल यदि आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त (PM kisan 13th installment date) का बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं तो अब महज लुक ही दिनों बाद करोड़ों किसानों के अकाउंट में पैसा आने वाला है। आइए जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी किसानों को कुछ ही दिनों में ये पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। अब तक किसानों के अकाउंट में 12 किस्तों का पैसा दिया जा चुका है।
दरअसल यदि आप भी किसान हैं और पीएम किसान योजना के अंतर्गत वार्षिक तौर पर 6 हजार रूपए का लाभ ले रहें तो आप 12 हजार रूपए भी पा सकते हैं, लेकिन ये फायदा कुछ ही किसानों को दिया जाएगा।
जैसा की हम सब जानते हैं कि किसानों की आमदनी में इजाफा हेतु सरकार द्वारा कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, ताकि किसानों के जीवन स्तर में थोड़ा ही परन्तु कुछ परिवर्तन जरूर हो। केंद्र सरकार की तरफ से पीएम किसान योजना ऐसा ही एक सटीक उदाहरण हैं।
PM किसान योजना के अंतर्गत 6 हजार रूपए योग्य किसानों के खाते में प्रत्येक वर्ष तीन किस्तों के द्वारा भेजा जाता है, लेकिन कुछ किसान अब 12 हजार रूपए तक की राशि भी पा सकते हैं।
Also Read – IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
वास्तव में, महाराष्ट्र सरकार ने नमो किसान महा सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत कृषकों को वार्षिक तौर पर 6 हजार रूपए अतिरिक्त दिए जाने को कहा गया है। इसके अंतर्गत भी 2 हजार रूपए हर किस्त में दिए जाएंगे।
इसका अभिप्राय ये है कि PM किसान स्कीम से 6 हजार रूपए और महाराष्ट्र सरकार की तरफ से 6 हजार रूपए यानी कुल 12 हजार रूपए सालाना कृषकों को मिलेंगे। दूसरे राज्य के किसान इसका प्रॉफ़िट नहीं उठा सकते हैं।
इसी के साथ ही बजट के दौरान महाराष्ट्र सरकार ने इसका ऐलान किया था, जिसे अब राज्य की कैबिनेट की ओर से मंजूरी मिल चुकी है। इसका फायदा 1.5 करोड़ किसानों को दिया जाएगा और महाराष्ट्र सरकार ने 6,900 करोड़ रूपए का बजट खर्च रखा है।
इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए कृषकों के पास खेती की भूमि, महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स जैसे बैंक अकाउंट डिटेल्स, आधार कार्ड और अकाउंट से आधार कार्ड लिंक्ड होना चाहिए। साथ ही आवेदक का कृषि विभाग में पंजीकरण होना बेहद ज्यादा आवश्यक है।
अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट की सीधी ओर e-KYC के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपका आधार नंबर इंटर करें।
- इसके बाद में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे एंटर करें।
- इसके बाद ‘Submit’ पर क्लिक करें।
- अब आपकी e-KYC पूरा हो जाएगा।