PM Kisan: करोड़ों किसानों के अकाउंट में आज आएंगे 2000 रूपए, जानिए किसे मिलेगा लाभ

Share on:

PM Kisan 14th Instalment: करोड़ों किसान पीएम मोदी की क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना (PM Kisan Samman Yojana) की 14वीं इंस्टॉलमेंट का काफी लंबे समय से इन्तजार कर रहे हैं तो आज आपकी प्रतीक्षा जरूर पूरी होने वाली है। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को पीएम-किसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना (PM Kisan Yojana) के अंतर्गत लगभग 8.5 करोड़ किसान बेन‍िफ‍िश‍ियरी को 14वीं इंस्टॉलमेंट के रूप में लगभग 17,000 करोड़ रूपए जारी करेंगे। यह धन राशि राजस्थान के सीकर में गठित एक प्रोग्राम में लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से स्थानांतरित की जाएगी। साथ ही सरकार की तरफ से इस बार भूलेख वेरिफिकेशन के कारण इंस्टॉलमेंट जारी करने में विलंब हुआ है।

ऐसे क‍िसानों को सरकार की तरफ से मिलेंगे 4000 रूपए

यदि आपको 13वीं इंस्टॉलमेंट की राशि अभी तक नहीं मिली है और इस बार आपका सत्यापन भी पूरा हो गया है तो इस बार आपको शासन की ओर 4000 रूपए म‍िलेंगे। वहीं आप भी पीएम क‍िसान की वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाकर बेन‍िफ‍िश‍ियरी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। यद‍ि सूची में आपका नाम है तो सरकार की ओर से आपको 2000 रूपए का लाभ मिलेगा। अगर आपका नाम सूची में नहीं है तो आपके अकाउंट में इंस्टॉलमेंट का पैसा नहीं आएगा।

11 करोड़ से ज्‍यादा क‍िसानों को मिला लाभ

अब तक देशभर के 11 करोड़ से ज्यादा कृषकों को 2.42 लाख करोड़ रूपए से अधिक का लाभ द‍िया जा चुका है। साथ ही जारी स्टेटमेंट में कहा गया कि इस प्रोग्राम में मोदी देश को 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र (PMKSK) समर्पित करेंगे। सरकार स‍िस्‍टेमेट‍िक तरीके से देश में खुदरा उर्वरक शॉप को पीएम किसान समृद्धि केंद्र में बदलाव कर रही है। ये केंद्र किसानों को कृषि-कच्चा माल, मिट्टी परीक्षण, बीज और उर्वरक की सहूलियत प्रदान करेंगे।

ऐसे क‍िसानों को नहीं म‍िलेगा पैसा

इसी के साथ सरकार की ओर से क‍िए गए भूलेख वेरिफिकेशन में अगर आपका र‍िकॉर्ड गलत पाया गया तो स्कीम की बेनिफिशल लिस्ट से आपका नाम हटा द‍िया जाएगा। इसके अतिरिक्त ई-केवाईसी अपडेट नहीं करने वाले भी 14वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं। ऐसे क‍िसान जो कृषि के साथ केंद्र या राज्‍य सरकार की जॉब भी करते हैं उन्‍हें भी स्कीम का लाभ नहीं म‍िलेगा। साथ ही इनकम टैक्‍स का पेमेंट करने वाले क‍िसानों को भी सरकार की ओर से पीएम क‍िसान का लाभ नहीं द‍िया जाएगा। केंद्र या राज्य सरकार के उपस्थित या अवकाश प्राप्त कर्मचार‍ियों को भी स्कीम का लाभ नहीं द‍िया जाएगा।

आपका पैसा आएगा या नहीं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 14वीं क‍िस्‍त के रूप में आपको धन राशि मिलेगी या नहीं, यह जानने के ल‍िए आप सबसे पहले PM KISAN की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। यहां फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी भर दें। यहां मांगी गई जानकारी दाखिल करने के बाद लाभार्थियों की सूची खुलेगी। यदि आपका नाम इस सूची में है तो आज आपके अकाउंट में पैसा आएगा। यद‍ि आपका नाम इस सूची में नहीं है तो आपके अकाउंट में पैसा नहीं आएगा।