नगरीय प्रशासन मंत्री, महापौर व विधायक द्वारा बीसीसी में स्व सहायता बहनो के साथ देखा लाईव प्रसारण कार्यक्रम व स्व सहायता समूह का सम्मान
विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा रविन्द्र नाटयगृह एवं लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में हुआ लाईव प्रसारण तथा स्व सहायता समूह का सम्मान
इंदौर दिनांक 06 मार्च 2024। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह ने बताया कि शासन निर्देशानुसार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से देश के स्व सहायता समूहो की बहनो से चर्चा व संवाद किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री जी के स्व सहायता समूह बहनो के साथ विडियो कान्फेसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम को माननीय नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्री रमेश मेन्दोला द्वारा ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में लाइव प्रसारण देखा गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री, महापौर एवं विधायक द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने पर शहर की विभिन्न स्व सहायता समूह तथा हितग्राहियों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जयपालसिंह चांवडा, सभापति श्री मुन्नालाल यादव, महापौर परिषद सदस्य श्री राजेन्द्र राठौर, श्री निरंजनसिंह चौहान, श्री जीतु यादव, श्री अश्विनी शुक्ल, सचेतक श्री कमल वाघेला, पूर्व पार्षद श्री चंदूराव शिन्दे, पार्षदगण, स्व सहायता समूह, हितग्राही व अन्य लाभार्थी उपस्थित थे।
इसके साथ ही माननीय प्रधानमंत्री के स्व सहायता समूह के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम का राजेन्द्र नगर स्थित लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में राज्यसभा सांसद श्रीमती कविता पाटीदार, विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड, श्री मधु वर्मा की उपस्थिति में स्व सहायता समूह बहनो के साथ संवाद कार्यक्रम देखा गया, साथ ही अतिथियों द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वाली स्व सहायता समूह बहनो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री बाबुसिहं रघुवंशी, पूर्व विधायक श्री गोपीकृष्ण नेमा, महापौर परिषद सदस्य श्री अभिषेक शर्मा, श्री राकेश जैन, श्रीमती प्रिया डांगी, जिला संरपच श्री विश्वजीत सिंह सिसोदिया, पार्षद श्रीमती कंचन गिदवानी, श्रीमती मीता रामबाबु राठौर, श्री प्रशांत बडवे, श्री शानु शर्मा, श्री ओपी आर्य, पूर्व पार्षद श्रीमती ज्योति तोमर एवं बडी संख्या में स्व सहायता समूह, महिला हितग्राही व अन्य उपस्थित थे।
माननीय प्रधानमंत्री जी के स्व सहायता के वीसी के माध्यम से संवाद कार्यक्रम का लाईव प्रसारण विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, राज्य सफाई आयोग अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया, भाजपा नगराध्यक्ष श्री गौरव रणदीवे एवं स्व सहायता समूह बहनो के साथ रविन्द्र नाटयगृह में लाईव प्रसारण देखा गया तथा अतिथियों द्वारा स्व सहायता बहनो को उत्कृष्ठ कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य श्री नंदकिशोर पहाडिया, पार्षद श्री सुरेश टाकलकर, श्री राजीव जैन, श्री राजेश गांवडे, श्री मृदुल अग्रवाल, सुश्री रूपाली पेढारकर, श्रीमती पंखुडी जैन, श्रीमती मुद्रा शास्त्री, श्रीमती रूपा पांडे वं स्व सहायता समूह बहनो एवं हितग्राहियों तथा जनप्रतिनिधियों उपस्थित थे।