PM केयर्स फंड ने दी DRDO के ऑक्सीकेयर सिस्टम को मंजूरी, 1.50 लाख यूनिट्स की होगी खरीदी

Mohit
Published on:
corona cases

नई दिल्ली: एंटी कोविड ड्रग के बाद अब डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन मरीजों की ऑक्सीजन की समस्या को भी सुलझाने तैयार है. खबर है कि पीएम केयर फंड ने डीआरडीओ की तरफ से तैयार किए गए ऑक्सीकेयर सिस्टम को मंजूरी दे दी है. जल्द ही इसकी सप्लाई प्रक्रिया शुरू हो सकती है. बुधवार को डीआरडीओ ने इस बात की जानकारी दी है. खास बात है कि संस्था के कोविड ड्रग 2-deoxy-D-glucose (2-DG) को हाल ही में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिली है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीएम केयर्स फंड ने डीआरडीओ के विकसित किए ऑक्सीकेयर सिस्टम के 1 लाख 50 हजार यूनिट्स के खरीद की मंजूरी दे दी है. इसकी कीमत 322.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. एजेंसी के अनुसार, यह एक SpO2 आधारित ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम है, जो ऑक्सीजन को नियंत्रित करता है, जो महसूस किए SpO2 स्तर के आधार पर मरीज तक ऑक्सीजन पहुंचाता है.