PM ने रद्द की बंगाल की सभी रैलियां, कोरोना स्थिति पर करेंगे बड़ी बैठक

Share on:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जारी है, ऐसे में अभी 2 चरणों के मतदान होना बाकि है, और इस बीच देश में कोरोना ने भी हाहाकार मचा रखा है, इसलिए इस कठिन परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने कल बंगाल में होने वाली सभी रेलिया रद्द करने का निर्णय लिया है, और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीटर के जरिये दी है।

पीएम मोदी ने बंगाल की सभी प्रस्तावित रैली रद्द करने के साथ ट्वीट कर एक और जानकारी दी है, उन्होंने बताया है कि वो कोरोना संबंधी एक हाई-लेवल रिव्यू बैठक करेंगे, इस वजह से रैली रद्द कर दी गई है।

आज भी पीएम मोदी ने देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति की समीक्षा करने और इसकी उपलब्धता को बढ़ाने के तरीकों और साधनों पर चर्चा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी जिसके बाद अब कल एक बार फिर उन सभी राज्यों के साथ कोरोना स्थिति पर राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे। हलाकि कल बंगाल बीजेपी के अनुरोध पर पीएम मोदी बंगाल में शाम 5 बजे वर्चुअली रैलियों को संबोधित करेंगे।

बात अगर बंगाल में विधानसभा चुनाव की करे तो अभी भी वहां 2 चरणों का चुनाव बाकी है, बीते दिन 22 अप्रैल को ही मतदान हुआ है जिसके बाद अब 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान किया जायेगा। लेकिन इस बीच कोरोना को कोहराम देश में बढ़ता ही जा रहा है। और 2 मई को विधानसभा चुनाव् के परिणाम आना है।