महालक्ष्मी नगर में प्लाट दावेदारों के फिर लगेगा शिविर, इन्हें मिलेगा कब्जा

Pinal Patidar
Published on:

इंदौर: देवी अहिल्या श्रमिक कामगार गृह निर्माण सहकारी संस्था की महालक्ष्मी नगर कालोनी में सदस्यों और भूखंडधारकों की समस्याएं निपटाना भी प्रशासन के लिए मुश्किल का मैदान है। वहीं अब यहां फिर से प्लाट दावेदारों के शिविर लगेंगे। बता दें सी सेक्टर के दावेदारों के लिए शिविर लगेगा।

वहीं बता दें जिनके दस्तावेज सत्यापित हुए हैं सिर्फ उन्हें ही कब्जा मिलेगा। बचे हुए दावेदारों के दस्तावेज सत्यापित किए जाएंगे। पहले यह शिविर शनिवार रविवार को लग रहा था लेकिन अब शिविर सोमवार मंगलवार को लगाया जाएगा।