‘बापू की कुटिया’ में ग्राहकों की जान के साथ खिलवाड़, कार्रवाई के दौरान SDM ने साधी चुप्पी!

Shivani Rathore
Published on:

इन दिनों तेज गर्मी के चलते लोग दिनभर घर में रहते है और शाम से लेकर रात तक घूमते हुए नजर आते है। ऐसे में अगर आप भी बहार खाने के शौकीन है और आपके रेस्टोरेंट की लिस्ट में अगर बापू की कुटिया रेस्टोरेंट भी शामिल है, तो सावधान हो जाइए! यह खबर आपके लिए बड़े काम की है।

दरअसल, बापू की कुटिया रेस्टोरेंट को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एमपी की राजधानी भोपाल में स्थित ‘बापू की कुटिया’ के कई खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही है, जिसके लिए खाद्य विभाग की टीम सैम्पल लेने भोपाल पहुंची है।

स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सब्जी और टमाटर फेंके

बता दे कि एसडीएम श्री एल. के. खरे एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरूणेश कुमार पटेल के संयुक्त दल द्वारा ‘बापू की कुटिया’ का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पहले से कटी हुई सब्जियों और टमाटरों को मौके पर ही नष्ट करवाया। साथ ही पनीर और गुलाब जामुन में भी कुछ संदेह होने के का दोनों का नमूना लिया गया।

बताया जा रहा है कि भोपाल के एमपी नगर स्थित ‘बापू की कुटिया’ रेस्टोरेंट में ग्राहकों की जान की साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक भोपाल में बने इस रेस्टोरेंट में एक भी एग्जिट ऑप्शन नहीं दिया गया है, ऐसे में ग्राहक सुरक्षित नहीं है। क्योंकि तेज गर्मी में आगजनी की घटनाएं अक्सर सामने आती है। ऐसे में अगर यहां कोई आगजनी होती है तो आग बुझाने के लिए कोई पर्याप्त उपकरण नहीं है और ना ही कही एग्जिट दिया गया है ताकी ग्राहक अपनी जान बचाने के लिए भाग सके।

SDM की जांच के दौरान सामने आई गड़बड़िया

रेस्टोरेंट में चल रही जांच के दौरान SDM के सामने कई प्रकार की गड़बड़ियां सामने आई है, जिसको लेकर एसडीएम ने होटल संचालकों को समझाइश देते हुए होटल में सुरक्षा हेतु उपकरणों को बढ़ाने की बात भी कही।

एसडीएम की क्लीन चिट पर उठ रहे सवाल

रेस्टोरेंट में गड़बड़ियां मिलने के बावजूद SDM ने क्लीन चिट दे दी है,. ऐसे में कई तरह के सवाल उठ रहे है कि आखिर इतनी सारी गड़बड़ियों के बावजूद सिर्फ और सिर्फ समझाइश क्यों दी गई? आखिर SDM ने क्यों साध ली है चुप्पी? क्या SDM के आगे होटल संचालक ने दिखाई समझदारी और समझ गए एसडीएम? फिलहाल समझाइश के बाद मामला दबा हुआ नजर आ रहा है।