झाकियों में अखाड़ो के खिलाड़ी कला का प्रदर्शन जिला प्रशासन के निर्णायक मंच के समक्ष कर सकेंगे

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। अनंत चतुर्दशी चल समारोह में निकलने वाले अखाड़ो में से सर्वश्रेष्ठ आखाड़ों के चयन हेतु जिला प्रशासन द्वारा गठित निर्णायक समिति की बैठक आज संपन्न हुई। बैठक में इंदौर शहर के समस्त अखाड़ो के खिलाड़ियों की संस्था मध्यभारत शस्त्र कला अखाड़ा संघ के सदस्य भी उपस्थित हुए।

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय में आज आयोजित बैठक में 28 सितम्बर 2023 को रात्रि में अनंत चतुर्दशी चल समारोह में जिला प्रशासन के मंच के समक्ष आखाड़ो द्वारा किये जाने वाले शस्त्र कला का निर्धारण किया गया। इस संबंध में चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष निकलने वाली अंनत चतुर्दशी की झाकियों में अखाड़ो के खिलाड़ी गदका फरी एवं एक हाथ का पटा एक हाथ की बनेटी शस्त्र कला का प्रदर्शन जिला प्रशासन के निर्णायक मंच के समक्ष कर सकेंगे।

प्रत्येक शस्त्र कला प्रदर्शन के लिये खिलाड़ियों को तीन मिनट का समय दिया जायेगा। इस तरह एक अखाड़े को दोनो प्रदर्शन के लिये कुल छ: मिनट का समय रहेगा। उपस्थित सभी निर्णायक कमेटी के सदस्य एवं आखाड़ो के पदाधिकारियों ने सुझाव दिया कि आखाड़ो और झांकियों में डी.जे. का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहे। बैठक में रविन्द्र सिंह गौड़, अशोक सिंह राजावत, विनोद गांधी, मुन्ना बौरासी, गोपाल बौरासी, मीत कश्यप, रमेश यादव, मनोज सोमवंशी, शैलेष कैमरे, कमल पाल, राजेश मेहरा तथा प्रकाश लाखरे आदि मौजूद थे।