1 लाख पौधे लगाना लक्ष्य नही है अपितु पौधे को वृक्ष बनाना हमारा लक्ष्य है- महापौर पुष्यमित्र भार्गव

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा देश के सबसे स्वच्छ शहर के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए, आगामी 17 जुलाई को हरियाली अमावस के दिन हर घर हरियाली महोत्सव के अंतर्गत शहर में 1 लाख से अधिक पौधो के रोपण के लिये आज शहर के प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी संस्थाऐं, मिडिया बंधु व सहयोगी संस्थाओ के साथ रविन्द्र नाटय गृह में बैठक ली गई। बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, मान. अन्ना महाराज , पर्यावरणविद व पदमश्री भालू मोढें, महापौर प्रतिनिधि भरत पारिख, महापौर परिषद सदस्य अभिषेक शर्मा, नंदकिशोर पहाडिया, राकेश जेन, निरंजनसिंह चौहान, प्रिंया डांगी, मनीष शर्मा, पार्षद कमल वाघेला, व अन्य पार्षदगण, रोटरी क्लब की रीतु गोयर, सचिन शर्मा, डॉ. प्रतिक श्रीवास्तव, डॉ. रमेश मंगल व बडी संख्या में शहर के प्रबुद्धजन व सहयोगी संस्थाओ के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर शहर के प्रबुद्धजन, सहयोगी संस्थाओ जिनमें रहवासी संगठन, मार्केट एसोसिएशन, औद्योगिक संगठन, शेक्षणिक संस्थान, धार्मिक संगठन, सामाजिक संगठन के पदाधिकारियो द्वारा भी पर्यावरण मित्र अभियान की प्रशंसा करते हुए, मान. महापौर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अभियान में अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव व ने कहा कि हमारी परिषद ने जब पदभार ग्रहण किया था तो उस समय हमने शहर में 100 अहिल्या वन बनाने का लक्ष्य रखा था, जिसे हमने परिषद के 3 माह पूर्ण होने पर ही 104 स्थानो पर अहिल्या वन की चिंहित कर वर्तमान में 69 हजार से अधिक पौधो का रोपण किया जा चुका है। इसी संकल्प के साथ ही आप सभी के सहयोग से देश के सबसे स्वच्छ शहर में पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए, हर घर हरियाली महोत्सव के तहत आगामी 17 जुलाई को पर्यावरण मित्र अभियान के तहत हरियाली महोत्सव के दौरान शहर में 1 लाख पौधे लगाना हमारा लक्ष्य नही है, अपितु उन पौधो को वृक्ष बनाना हमारा लक्ष्य है।

इसके साथ ही शहर के क्षेत्रफल के मान से शहर को पर्यावरण संरक्षण देते हुए, हरियाली से आच्छादित करना हमारा लक्ष्य है, इसके लिये आप और हम सभी अपने परिवार व रिश्तेदारो को पौधारोपण के लिये प्रेरित करे। उन्होने कहा कि आज मेरे द्वारा पौधारोपण कर इस अभियान का शुभारम्भ किया गया, और मैं आप सभी से अपील करता हॅू कि आप सभी कम से कम 5 पौधे लगाये और उसकी फोटो सोशल मिडिया पर अपलोड करे, और अपने रिश्तेदार व अभिन्न मित्र को भी 5 पौधे लगाने का चैलेंज देकर पर्यावरण संरक्षण की चेन बनावे, ताकि अधिक से अधिक लोग इस पर्यावरण मित्र अभियान से जुडे और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगावे और पौधा संरक्षण की शपथ भी ले।

मुख्यमंत्री जी द्वारा पर्यावरण मित्र अभियान के तहत 6 रथ शुभारम्भ

महापौर भार्गव ने कहा कि पर्यावरण मित्र अभियान के तहत विगत दिवस मान. मुख्यमंत्री जी द्वारा 6 हरियाली रथ को शुभारम्भ किया गया, उक्त हरियाली रथ के माध्यम से शहर के समस्त विधानसभा क्षेत्र में नागरिको को पौधारोपण के लिये प्रेरित किया जावेगा तथा नागरिको को पौधे भी उपलब्ध कराये जावेगे।

महाराज अन्ना महाराज जी ने कहा कि सिर्फ पौधे लगाना हमारा लक्ष्य नही है, अपितु उसका संरक्षण कर उसे वृक्ष का रूप देना हमारा लक्ष्य है, आप सभी अपनी जिम्मेदारी लेकर यह सुनिश्चित करे कि पौधे का रोपण पश्चात उसकी रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। साथ ही पौधारोपण के दौरान अपने गुरू का नाम स्मरण कर पौधारोपण करे, ताकि उस पौध से आपकी आत्मियता जुडी रहे। मैं इस अभियान के लिये माननीय महापौर का साधुवाद करता हॅू, कि उनहोने पर्यावरण संरक्षण के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान प्रारम्भ किया है, और आज यहां पर सभी को एकत्रित किया है। इस अवसर पर महाराज द्वारा 125 पौधे का भी आमजन को वितरण किया गया।

पर्यावरणविद व पदमश्री भालू मोढे ने कहा कि यह अभियान आगामी वर्षाकाल में चलेगा, आप सभी अपने घर, क्षेत्र व घर के आस-पास बैक गार्डन में पौधारोपण करे, जहां भी पौधारोपा करे वहां पर फलदार व औषधीयुक्त पौधो का रोपण करे। साथ ही अन्य को पौधो का वितरण भी करे, मालवा की जलवायु व मौसम को देखकर आम, पीपल, छायादार पौधे लगावे ताकि उनके संरक्षण में कोई समस्या ना आये।

इस अवसर पर शहर के प्रबुद्धजन, सहयोगी संस्थाओ जिनमें रहवासी संगठन, मार्केट एसोसिएशन, औद्योगिक संगठन, मेडिकल व्यापारी एसोसिएशन, शेक्षणिक संस्थान, धार्मिक संगठन, सामाजिक संगठन के पदाधिकारियो द्वारा भी पर्यावरण मित्र अभियान की प्रशंसा करते हुए, मान. महापौर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अभियान में अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया जाकर, विभिनन सुझाव भी दिये गये, जिनमें पर्यावरणविद द्वारा कहा गया कि जहां भी पौधारोपण किया जावे, वहां पर एक नही एक साथ एक ही प्रजाति के दो-दो पौधो का रोपण किया जावे, क्यांेकि आपस में बात करते है, और एक ही प्रजाति के होने से साथ-साथ बढते भी है। फलदार पौधे लगावे, पौधारोपण के चित्र सोशल मिडिया के साथ ही अंकुर अभियान के तहत जारी वायुदुत एप पर अपलोड करे।

डॉ. रमेश मंगल जी द्वारा 56 दुकान क्षेत्र से शहर में पौधारोपण के लिये पौध उपलब्ध कराने की सहमति दी गई। मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा दशहरा मैदान में पौधारोपण करने की सहमति दी गई। रविन्द्र शुक्ला द्वारा लालाबाग परिसर में वृक्षारोपण करने व बाउंडीवॉल पर भी पौधारोपण करने की सहमति दी गई। श्वेताबर जेन समाज द्वारा गांधी हॉल में रोज गार्डन का निर्माण करने व आगामी 3 साल तक गार्डन का संधारण करने की सहमति दी गई। पर्यावरण मित्र अभियान के तहत रिदये गये सुझाव में औषधीय पौधे लगाने, व इसके लिये अलग से स्थान निश्चित करने का भी सुझाव किया गया, गांधी हॉल में रोज गार्डन बनाने व उसका संधारण करने पर सहमति दी गई। इसके साथ ही अन्य सहयोगी संस्थाओ द्वारा शहर के विभिन्न स्थानो पर पौधारोपण करने व उसका संरक्षण करने के संबंध में सहमति दी गई।