कब्रिस्तान में मरहुमों की याद में रोपें सैकडों पौधे

Share on:

शाजापुर। स्टेट प्रेस क्लब, मप्र ने हरियाली महोत्सव के अंर्तगत शनिवार को जंगलाशाह कब्रिस्तान, डांसीपुरा कब्रस्तान, मस्जिद बैतूलहम्द और समर्पण हास्पिटल पर वृहद वृक्षारोपण किया।

कार्यक्रम में जिला वक्फ कमेटी के अध्यक्ष एवं शहर काजी एहसान उल्ला खान ,मौलाना हाजी मोहम्मद अफजल, क़ब्रस्तान डांसीपुरा कमेटी के सदर पार्षद मूसा खान,राजेश पारछे, डॉ. साजिद ख़ांन, अक़ील वारसी, शीबान अली, आरिज़ अली, जुनैद मंसूरी, सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया और म.प्र. मेडिकल एसो. के सचिव डॉ. माधव हसानी, सैयद साज़िद अली, हाजी इकबाल, प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कोरोनाकाल में आमजनों ने ऑक्सीजन की महत्ता को महसूस किया है इसलिए इस दौर में पर्यावरण के संरक्षण के लिए अधिक से अधिक कार्य किये जाना चाहिए। इस मौके पर अतिथियों ने अपने दिवगंतजनों की याद में वृक्ष लगाने वालों को वृक्ष लगने का संकल्प दिलाया। कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी पंकज श्रीवास्तव एवं एसडीएम अजीत श्रीवास्तव ने भी आयोजन के लिये अपनी शुभकामनाएं दी।

महोत्सव के अंतर्गत सप्तपर्णी, पेलटाफाम, कदम, बादाम, नारियल, फ़ायकस, पाम, बरगद, रात-रानी, मोगरा, चंपा-चमेली, शीशम, अशोक, नीम, चीड़, ताड़, रुद्राक्ष, सुपारी, गुलमोहर, सागौन, टिकोमा, गुड़हल, मधुकामिनी, गुलाब, नीम, गुलमोहर, नीबू, बांस, चांदनी, आंवला, मीठा नीम प्रजाति के 600 से अधिक काली मिट्टी और खाद के साथ पौधे रोपे गए ।

प्रारंभ में स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने बताया कि अभियान के अंर्तगत आठवें वर्ष प्रदेश के विभिन्न जिलों के मुक्तिधाम-कब्रस्तान में सघन वृक्षारोपण का संकल्प लिया है आगामी दिनों में इंदौर-उज्जैन संभाग के कई जिलों में अभियान चलाया जाएगा इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सजीव आचर्य,अरविंद अग्निहोत्री,अजय भट्ट, सोनाली यादव,आकाश चौकसे, प्रवीण धनोतिया,अवेश राठौड़ विशेष रूप से मौजूद थे। प्रारंभ में कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ पत्रकार एवं जिला वक्फ बोर्ड के सचिव नईम कुरैशी, क़ब्रस्तान जंगलाशाह एंव मस्जिद बैतूल हम्द कमेटी के सदर अज़हरउद्दीन क़ुरैशी, नायब सदर मंज़र अली, सचिव ज़ेद आज़म ने अतिथियों का स्वागत किया और फ़लदार पोधे भेंट किये। अंत में आभार शाजापुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक चौहान ने व्यक्त किया।