Pithampur Crime: लोन का कर्ज उतारने के लिए दो बेटों ने पिता का सर कुचलकर की हत्या, दोनों गिरफ्तार

Share on:

Pithampur Crime: इंदौर के पास पीथमपुर से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यह मामला पीथमपुर सेक्टर 3 बगदून थाना अंतर्गत का है, पिता के इंश्योरेंस क्लेम के रुपए के लिए दो कलयुगी बेटे ने पिता का गला काटकर और सर को पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या का किसी को पता ना चले इसलिए दोनों ने मिलकर अपने पिता का अंतिम संस्कार भी कर दिया।

पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे की मदद ली है, कुछ सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि बेटे ही पिता को बाइक पर ले जाते हुए नजर आए। बेटों से पूछताछ की तो उन्होंने होम लोन, पर्सनल लोन और अन्य कर्ज पिता के इंश्योरेंस क्लेम से चुकाने के लिए हत्या करने की बात कुबूली।

जब पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो नौ सीसीटीवी फुटेज में दोनों बेटे पिता को ले जाते हुए दिखाई दे रहे, मिली जानकारी के अनुसार 24 नवंबर को कंचन विहार कॉलोनी के अंत में कवास की ओर बन रहे नए रोड के पास व्यक्ति का शव मिला था। व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसके बाद थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत वाकलकर और नगर पुलिस अधीक्षक अमित मिश्रा की मार्गदर्शन में अलग-अलग टीमों का गठन किया।

मृतक का नाम भोला सोनी बताया गया जो कंचन विहार कॉलोनी में रहते थे। जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो 9 सीसीटीवी फुटेज में भोला सोनी अपने दोनों बेटे दीपक व सचिन के साथ बाइक पर घूमते हुए नजर आए। फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों बेटों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ करने पर दोनों ने सच कबूल किया। बेटों ने बताया कि उन पर होम लोन, पर्सनल लोन, बाइक लोन सहित करीब 15, 16 लाख रुपए का कर्ज था। पिता भोला शराब का आदि था। आए दिन वाद-विवाद और गाली-गलौच करता था। जिससे परेशान होकर बेटों ने यह कदम उठाया।