इंदौर : शहर में कोरोना की स्थिति क्या है ये किसी से छिपी नही है । लेकिन इसके बाद भी आप बगैर मॉस्क ओर सोशल डिस्टेंस सहित कोविड के प्रोटोकॉल को नही मानते है तो ये खबर फिर आपके लिए ही है। जी हां हम बात कर रहे है देश के सबसे साफ शहर के सबसे भव्य मुक्तिधाम पंचकुइय्या की यह आज से यह टोकन मिलना शुरू हो गए है।
अब आप सोचेंगे कि मुक्तिधाम में कैसे टोकन तो हम आपको बता दे कि मुक्तिधाम में जगह नही होने के कारण ये नई व्यवस्था शुरू की गई है। इसके तहत अगर आपको अपने किसी परिजन को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाना है तो पहले आपको यह जाकर समय पता करना होना की लाश को कब लेकर आना है। ऐसा इसलिए हुआ है कि परेशानी ना हो।
आज पूर्व विधायक लालचंद मित्तल के पोते संजय मित्तल निवासी दलिया बाजार का हार्टअटैक के चलते निधन हुआ था। परिजन सुबह 9 बजे पंचकुइय्या मुक्तिधाम पहुँचे तो उन्हें बताया गया कि आपने नम्बर शाम 4 बजे आएगा। आप चार बजे लाश लेकर आए। इससे आप शहर की स्थिति का अंदाजा लगा सकते है। मेरा आपको सुझाव है कि आप घर पर रहे जरूरी काम होने पर ही घर से निकले और कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर करे।