कैंसर योद्धाओं के लिए किया गया फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन

Ayushi
Published on:

कैंसर योद्धाओं के लिए फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन 20 दिसंबर को डॉ नताशा तुंगारे और डॉ किरण शानभोग द्वारा छबी केयर सेंटर में किया गया था। ये नवी मुंबई में छबी सहयोग फाउंडेशन द्वारा दिवंगत सीता लक्ष्मी जी की स्मृति में यूनाइटेड लिविंग ट्रस्ट के सहयोग से किया गया था। इसके बाद कैंसर योद्धा के सत्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सभी कैंसर योद्धाओं को किराने और फलों की किट दी गई और सबसे अच्छी बात ये है कि सायण (कैंसर योद्धा) का जन्मदिन छबी केयर सेंटर में मनाया गया। इस दौरान केक काटा गया और लिप्सा ने दर्शकों के लिए एक सुंदर गायन और गिटार सत्र का आयोजन किया। सायन ने अपने गिटार कौशल का प्रदर्शन भी किया। बता दे, छबी फाउंडेशन ऐसे मासिक कार्यक्रम आयोजित करता रहता है जो कैंसर योद्धाओं के जीवन में रंग भरते हैं।