Urfi Javed के बेडरूम की तस्वीरें हुई लीक, देखने वालों के उड़े होश, यहां देखें Viral Photos

Simran Vaidya
Published on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री की कंट्रोवर्सी क्वीन उर्फ़ उर्फी जावेद को आज कौन नहीं जानता। आए दिन अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस और बेबाक अदाओं से उर्फी ने न जानें कितने दिलों को अपना दीवाना बनाया हैं। इस एक्ट्रेस का नाम आज सभी जानते हैं! वैसे आपको बता दें कि जितना उर्फी आज अपने शो की वजह से पॉपुलर नहीं हुईं, उससे कई ज्यादा तो एक्ट्रेस अपने अतरंगी फैशन सेंस और अजीबोगरीब बोल्ड कपड़ों से हो गई! इस बेबाक और बोल्ड टीवी अभिनेत्री को उनके लुक्स, उनकी बेबाक बातों और बोल्ड स्टेटमेंट की वजह से जाना जाता है। उर्फी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा सक्रिय हैं और आए दिन अपने अकाउंट पर कुछ न कुछ शेयर जरूर करती रहती हैं जो पालक झपकते ही वायरल हो जाता है।

पहली बार सामने आई उर्फी जावेद की बेडरूम फोटो, बिस्तर पर नजर आया Urfi Javed  का कोई बेहद खास

कुछ समय पूर्व उर्फी ने इंस्टाग्राम आकउंट पर अपनी एक तस्वीर अपने फैंस के साथ साझा की थी जो जमकर वायरल हुई थी! इस फोटो में उर्फी के कपड़ों को लेकर डिस्कशन नहीं हुआ। दरअसल उर्फी इसमें अपना फैशन सेंस शो कर ही नहीं रही थीं! ये फोटो उर्फी के बेडरूम की है जिसमें एक्ट्रेस किसी के साथ बेड साझा कर रही हैं। अब सापके मैं में भी ये सवाल उठ रहा होगा की आखिर वो कौन है, चलिए फिर यहां हम आपको बताएंगे की आखिर वो शख्स हैं कौन?

Also Read – अधूरी रह गई अभिनेता Satish Kaushik की ये आखिरी ख्वाहिश, भतीजे ने किया ये बड़ा खुलासा

वायरल हुई उर्फी की निजी तस्वीरें

Urfi Javed की बेडरूम तस्वीर वायरल, इस शख्स के साथ बेड में सोती आई नजर | Urfi  Javed's bedroom picture goes viral, was seen sleeping in the bed with this  person

जैसा कि हमने आपको अभी कुछ समय पहले बताया था कि उर्फी जावेद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Urfi Javed Instagram) पर बेहद ज्यादा सक्रिय रहती हैं और कुछ न कुछ नया और सनसनीखेज फोटोज या वीडियोज साझा करती ही रहती हैं। उर्फी की जिस तस्वीर की हम यहां बात कर रहे हैं, उसे उर्फी ने स्वयं ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर पोस्ट किया था। ये तस्वीरें अभिनेत्री उर्फी के निजी कमरे की हैं और इसमें वो अपने बिस्तर पर स्लीप करती हुई नजर आ रही हैं। कमरे में थोड़ा सा अंधेरा है लेकिन उर्फी का चेहरा स्पष्ट रूप सेदिखाई दे रहा है। उर्फी इस बेड पर अकेले नहीं है, खुद ही देखिए कि उर्फी के साथ यहां कौन सो रहा है।

ये किसके साथ सो रही हैं उर्फी!

urfi javed

बॉलीवुड इंडस्ट्री की कंट्रोवर्सी गर्ल और या फिर कहें एक दम बिंदास और बेबाक गर्ल उर्फी ने नीले रंग की चादर ओढ़ रखी है और करवट लेकर, अपने सिर को अपने हाथों के मध्य दबाकर सो रही हैं। उर्फी इस अपने वायरल हुए इस पिक्चर्स में बेड पर अकेले नहीं हैं, बल्कि उनके साथ कोई और भी सो रहा है। यदि आप सोच रहे हैं कि उर्फी यहां किसी शख्स के साथ सो रही हैं तो आपको बता दें कि आप एकदम गलत हैं। यहां आप फोटो को ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि उर्फी अपनी पालतू कैट के साथ सो रही हैं। बेड की एक तरफ पर उर्फी जावेद हैं और दूसरी तरफ उनकी बिल्ली है। ये तस्वीर उर्फी की बहन, असफी जावेद ने शेयर किया था जिसे बाद में उर्फी ने इसे रिपोस्ट किया था।