आचार संहिता लगते ही सरकारी वेबसाइट्स से हटाई गई मुख्यमंत्री और मंत्रियों की तस्वीरें

Deepak Meena
Published on:

MP Election : पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कर दिया गया है। बता दें कि, सभी राज्यों में अलग-अलग तारीख को विधानसभा चुनाव होना है। लेकिन सभी के रिजल्ट 3 दिसंबर को जारी कर दिए जाएंगे। चुनाव की तारीख का ऐलान होने के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है।

जिसके चलते कई बड़े प्रोग्राम को रद्द करना पड़ गया है। बात की जाए मध्य प्रदेश की तो मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव की तारीख तय की गई है। चुनाव की तारीख का ऐलान होने के चलते मुख्यमंत्री ने अपना बरगी दौरा भी निरस्त कर दिया है। पिछले लंबे समय से विधानसभा चुनाव तारीख को लेकर पार्टियों द्वारा लगातार इंतजार किया जा रहा था।

अब चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है और आप उम्मीद है कि आने वाले एक सप्ताह में सभी पार्टियों द्वारा अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी। आचार संहिता लगने के बाद अब मध्यप्रदेश की सरकारी वेबसाइट से मुख्यमंत्री और मंत्रियों की तस्वीर और उनकी प्रोफाइल हटा दी गई है।

इतना ही नहीं सड़कों पर लगने वाले बैनर को भी अब हटाने का काम शुरू कर दिया गया है केवल वेबसाइट पर विभागीय जानकारी को ही रखा गया है बाकी की विज्ञापन और मुख्यमंत्री और मंत्रियों की तस्वीरों को हटा दिया गया है।