3 मार्च को होगा फोटोयुक्त मतदाता-सूची का प्रकाशन

Shivani Rathore
Published on:
Indore News

इंदौर : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिये एक जनवरी, 2021 की संदर्भ तारीख के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता-सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिये कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मतदाता-सूची का अंतिम प्रकाशन 3 मार्च, 2021 को होगा।

जिला निर्वाचन कार्यालय इंदौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदाता सूची में दावे आपत्ति प्राप्त करने कार्य 8 फरवरी से प्रारंभ होगा। इस दौरान एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं तथा ऐसे नागरिक जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे अपना नाम संबंधित मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर जुड़वा सकते है। इसके लिये उन्हें निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा।

पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता-सूची का नगरीय निकायों के वार्ड एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 8 फरवरी, 2021 को होगा। दावा-आपत्ति मतदान केन्द्रों पर 15 फरवरी तक लिये जायेंगे। दावे-आपत्तियों का निराकरण 20 फरवरी तक किया जायेगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता-सूची का नगरीय निकायों के वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 3 मार्च, 2021 को किया जायेगा