मध्यप्रदेश में हो रहे 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भले ही कितनी भी मेहनत की हो लेकिन भोपाल में निकल रहे चुनावी रथ से उन्हें गायब कर दिया गया है। कहने का मतलब ये है कि चुनावी रथ यात्रा में भाजपा के दिग्गज नेताओं ने एक बार फिर से सिंधिया की अनदेखी की है। इस रथ में लगे पोस्टरों में एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा दिख रहे है तो दूसरी तरफ सीएम शिवराज सिंह चौहान व बीडी शर्मा की फोटो लगी हुई है। ऐसे में ज्योतिरादित्य सिंधिया गायब है।
उन्हें शिवराज-भाजपा ने एक बार फिर दरकिनार कर दिया है। इन पोस्टर में बड़े बड़े अक्षरों में ये भी लिखा गया है कि शिवराज है तो विश्वास है वहीं सिंधिया का कहीं जिक्र तक नहीं है। आपको बता दे, इस बार कोरोना को देखते हुए पार्टी और सरकार को चुनाव अभियान प्रबंध समिति ने हाईटेक डिजिटल रथों को रवाना करने के आदेश दिए है। जिसके रथ रवाना किए गए है इनमे स्लोगन दिया है कि ‘शिवराज है तो विश्वास है। वहीं ये भी बताया गया है कि छह महीने में शिवराज सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किया है। इन पोस्टरों में बड़े बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक भी तस्वीर नहीं लगे गई है।