राममयी हुआ फीनिक्स सिटाडेल, राम मंदिर के भव्य मॉडल का हुआ इंस्टालेशन

Shivani Rathore
Published on:
ram

राम की भक्ति में पूरा भारत डूब गया है, अब राम मंदिर के उद्घाटन को कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में मध्य भारत का पसंदीदा फीनिक्स सिटाडेल मॉल कैसे पीछे रहता, फीनिक्स मॉल में श्री राम मंदिर के भव्य मॉडल का इंस्टालेशन हो गया है, साथ इनस्टॉल हुई हैं चरण पादुका भी, यकीन मानियें इस इंस्टालेशन ने फीनिक्स सिटाडेल की भव्यता में चार चाँद और लगा दिए हैं, इसी के साथ मध्य भारत का सबसे बड़ा 40 ft लोटस  ट्री,  भी सज गया है 50000 दीयों से, यह भव्य और सुन्दर प्रतिकृति को देखने और फीनिक्स में हो रही अन्य गतिविधियों का अवलोकन करने, स्वयं महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी पधारे थे, उन्होंने इस भव्य और अनोखी सजावट की प्रशंसा की, साथ ही मॉल के अधिकारीयों का आभार भी प्रकट किया की उन्होंने एक छोटे से आग्रह पर इतनी भव्य और सुन्दर मंदिर की प्रतिकृति का इंस्टालेशन किया. इस तरह की अनोखी सजावट देखने सबको फीनिक्स सिटाडेल अवश्य जाना चाहिए.

सजावट के अतिरिक्त भी कई महत्वपूर्ण इवेंट्स फीनिक्स में आयोजित हुए हैं जैसे हर्षा कत्थक स्टूडियो के द्वारा राम स्तुति, 14 जनवरी को आयोजित हुई ,साथ ही अयोध्या क्विज का भी आयोजन हुआ, 13 व 14 जनवरी को एक शानदार प्रश्नोत्तरी आयोजित की गयी, जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सभी लोगों ने इस इवेंट को काफी सराहा भी. फीनिक्स सिटाडेल हमेशा ही कुछ अनोखा और विशेष करने के लिए प्रसिद्द है, यही बात फीनिक्स सिटाडेल को अन्य मॉलों से भिन्न और सबका पसंदीदा बनाती है.