Ranjeet Hanuman में रंग और फूलों की पंखुड़ियों से मनाया गया फाग उत्सव

Ayushi
Published on:

गुमाश्ता नगर स्थित रणजीत हनुमान मंदिर (Ranjeet Hanuman) में शनिवार के दिन फाग उत्सव (phag festival) मनाया गया। इस दौरान भक्तों ने भगवन के साथ जमकर होली खेली। रंग गुलाल और फूलों की पंखुड़ियों के साथ फाग का उत्सव मनाया गया। साथ ही भक्तों ने प्रेम का रंग एक-दूसरे पर छिडक़ा।

वहीं भक्तगण फाग गीतों पर जमकर झूमते नजर आए। आपको बता दे, होली के पहले शहर में फाग की मस्ती देखने को मिलती है। ऐसे में शनिवार के दिन इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में भी फाग की मस्ती देखने को मिली। बजरंगबली की आरती के साथ इस उत्सव का शुभारंभ हुआ।

इसके बाद नए और पुराने फाग गीतों का सिलसिला शुरू हुआ। जिस पर भक्तों ने जमकर ठुमके लगाए। साथ ही भगवान के साथ रंगों से और फूलों से होली खेली। दरअसल, फाग गीतों की गूंज माहौल में फैली, आसपास से भक्तों की टोलियां मंदिर परिसर की ओर खिंची चली आने लगी।