Pfizer कंपनी का बड़ा दावा, कहा- सुरक्षित है 12 साल के बड़े बच्चों पर टीका

Ayushi
Published on:

कोरोना महामारी के चलते सबसे मुश्किल लड़ाई लड़ चुके भारत में इन दिनों टीकाकरण अभियान जारी है। ऐसे में अब इससे जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि टीका बनाने वाली अमेरिकी कंपनी फाइजर ने हाल ही में ये दावा किया कि उसका टीकामहामारी के भारत में सामने आए वेरिएंट पर भी कारगर है।

कंपनी का कहना है कि इसे 12 साल से ऊपर के बच्चों को लगाया जा सकता है। इस तरह कंपनी ने भारत सरकार से Pfizer को अनुमति देने की मांग की है। आपको बता दे, Pfizer का कहना है कि भारत में फैले एसएआरएस-सीओवी-2 वेरियंट के खिलाफ और भारतीय लोगों पर उसका टीका काफी प्रभावी दिखा है। इसलिए इसे एक माह के लिए दो से आठ डिग्री तापमान में रखा जा सकता है।

बताया जा रहा है कि जुलाई से अक्टूबर 2021 के बीच कंपनी भारत को अपनी वैक्सीन की पांच करोड़ डोज देने के लिए तैयार है। लेकिन कंपनी ने इसके लिए नुकसान होने पर हर्जाना समेत कुछ अन्य छूट मांगी है। जानकारी के अनुसार, 18 से 44 साल के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का काम 10 मई से पंजाब में शुरू हो गया था।

वहीं 16 दिन बीत जाने के बावजूद केंद्र सरकार ने पंजाब में इस आयु वर्ग में लगे वैक्सीन का डाटा स्वीकार नहीं किया है। ऐसे में टीकाकरण को लेकर पंजाब सरकार के नोडल अधिकारी का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्रालय को इस संबंध में पत्र लिखे गए हैं। अभी तक केंद्र सरकार ने डाटा अपलोड करने की इजाजत नहीं दी है।