नई दिल्ली। देश के आम आदमी को महंगाई की मार बहुत तेजी से पड़ रही है। इसी कड़ी में पेट्रोल और डीज़ल के दाम आसमान छू रहे है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार तेजी आ रही है। वहीं जहां हर प्रदेश में पेट्रोल की कीमत तेजी से बढ़ रही है वहीं इस बीच एक राज्य सरकार ने पेट्रोल की कीमतों को कम करने का ऐलान किया है। जी हां, आपको बता दें कि तमिलनाडु सरकार ने अपने बजट में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से जनता को राहत देने की घोषणा की है। सरकार के मुताबिक तमिलनाडु में अब पेट्रोल की कीमत 3 रुपये तक कम हो जाएगी।
तमिलनाडु सरकार में वित्तमंत्री पीटीआर पलानीवेल त्यागराजन ने कहा कि जल्द ही राज्य सरकार पेट्रोल टैक्स में तीन रुपये की कटौती करने वाली है। सरकार के इस कदम से राज्य सरकार को हर साल 1160 रुपये का घाटा होगा। अब लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर कैसे तमिलनाडु सरकार पेट्रोल के दामों को घटा रही है। बता दें कि, सरकार स्टेट एक्साइज ड्यूटी में कटौती करके पेट्रोल के भाव में तीन रुपये प्रति लीटर की कटौती की है।
तमिलनाडु सरकार की तरफ से उठाए गए इस कदम के बाद अब दूसरे राज्यों में भी इसका असर देखने को मिल सकता है। राज्य सरकार का यह फैसला उस समय आया है जब पिछले 27 दिनों में पेट्रोल की कीमतें पूरी तरह से स्थिर बनी हुई हैं। बता दें कि, इससे पहले 18 जुलाई को पेट्रोल के दाम तेल कंपनियों ने बढ़ाए थे।