Petrol Price in MP : एमपी में 120 रुपए पहुंचा पेट्रोल का दाम, जानें अपने जिले के रेट

Ayushi
Published on:
Petrol-Diesel

Petrol Price in MP : मध्यप्रदेश के इंदौर में आम आदमी की जेब पर अच्छा खासा असर पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि यहां पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार आसमान छू रहे है। आज एक बार फिर पेट्रोल के दाम में तेजी से उछाल आया है। आज मध्यप्रदेश में पेट्रोल का दाम 120 रुपए तक होने वला है। जी हां, डीजल भी 105.61 प्रति लीटर हो चुका है।

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हुआ था। वहीं एक बार फिर इनके दाम बढ़ गए है। दरअसल, अब पेट्रोल-डीजल का दाम अब रिकॉर्ड तोड़ स्तर पर पहुंच गया है।

बता दे, पेट्रोल का 100 रुपये प्रति लीटर होना ही लोगों के लिए बड़ी बात थी, लेकिन अब पेट्रोल-डीजल के दाम ने इस आंकड़े को भी पार कर दिया है। आज घरेलू तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए हैं। इसको देखने के बाद आम लोगों की चिंता और बढ़ गई है। आज हम आपको हर जिले में पेट्रोल डीजल के तजा दाम बताने जा रहे हैं। देखें लिस्ट –

आपके शहर में पेट्रोल के दाम –

आगर 115.83 रुपये प्रति लीटर
अलीराजपुर 116.32 प्रति लीटर
अनूपपुर 117.87 प्रति लीटर
अशोकनगर 114.81 प्रति लीटर
बड़वानी 116.15 प्रति लीटर
बालाघाट 116.70 प्रति लीटर
बेतूल 115.17 प्रति लीटर
भिंड 115.24 प्रति लीटर
भोपाल 114.45 प्रति लीटर
बुरहानपुर 116.32 प्रति लीटर
छतरपुर 115.79 प्रति लीटर
छिंदवाड़ा 116.72 प्रति लीटर
दमोह 115.02 प्रति लीटर
दतिया 115.13 प्रति लीटर
देवास 114.89 प्रति लीटर
धार 114.83 प्रति लीटर
डिंडोरी 115.47 प्रति लीटर
गुना 114.74 प्रति लीटर
ग्वालियर 114.35 प्रति लीटर
हरदा 115.15 प्रति लीटर
होशंगाबाद 115.36 प्रति लीटर
इंदौर 114.93 प्रति लीटर
जबलपुर 115.03 प्रति लीटर
झाबुआ 115.20 प्रति लीटर
कटनी 115.77 प्रति लीटर
खंडवा 116.22 प्रति लीटर
खरगोन 115.82 प्रति लीटर
मंडला 115.59 प्रति लीटर
मंदसौर 116.34 प्रति लीटर
मुरैना 115.08 प्रति लीटर
नरसिंहपुर 115.10 प्रति लीटर
नीमच 115.62 प्रति लीटर
पन्ना 116.31 प्रति लीटर
रायसेन 114.95 प्रति लीटर
राजगढ़ 114.38 प्रति लीटर
रतलाम 114.82 प्रति लीटर
रीवा 117.14 प्रति लीटर
सागर 114.07 प्रति लीटर
सतना 116.59 प्रति लीटर
सीहोर 114.67 प्रति लीटर
सिवनी 115.73 प्रति लीटर
शहडोल 116.86 प्रति लीटर
शाजापुर 115.23 प्रति लीटर
श्योपुर 116.60 प्रति लीटर
शिवपुरी 115.81 प्रति लीटर
सीधी 116.12 प्रति लीटर
सिंगरौली 114.63 प्रति लीटर
टीकमगढ़ 115.74 प्रति लीटर
उज्जैन 114.76 प्रति लीटर
उमरिया 116.18 प्रति लीटर
विदीशा 114.59 प्रति लीटर