इन शहरों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जारी हुए नए रेट, यहां देखें पूरी लिस्ट

Share on:

ऑयल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट कर दिए हैं। इसमें कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के दामों में बड़ा बदलाव हुआ है। वैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की प्राइस में उतार-चढ़ाव का प्रभाव पेट्रोल और डीजल के रेट पर पड़ता है, लेकिन लंबे वक्त से पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर हैं।

पटना, जयपुर, लखनऊ में भी चेंज हुए रेट

petrol diesel price No Change Today 20 april 2021 check per litre rate  delhi mumbai patna jaipur lucknow | पेट्रोल की कीमतों में हुआ बदलाव? जानिए  आपके शहर में क्या हैं तेल

जिन सिटी में पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव हुआ है, उनमें नोएडा, गुरुग्राम, पटना, जयपुर और लखनऊ शामिल हैं। नोएडा में पेट्रोल और डीजल दोनों 6-6 पैसे महंगे हुए हैं। शहर में अब पेट्रोल 96.65 रूपए का हो गया है, जबकि डीजल 89.82 रूपए में बिक रहा है। इसी तरह गुरुग्राम में पेट्रोल व डीजल 3 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल का दाम जहां 96.89 रूपए प्रति लीटर है वहीं डीजल की कीमत 93.84 रूपए प्रति लीटर है।

जानिए अब कितने का बिक रहा पेट्रोल-डीजल

Petrol Diesel Price :तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें  कितनी हैं आज कीमतें - Petrol Diesel Price 8 April : Know Petrol Diesel  Rates In Your City

इसी तरह पटना में पेट्रोल 32 पैसे महंगा होकर 107.80 रूपए का हो गया, डीजल 30 पैसे बढ़कर 94.56 रूपए प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर 96.47 रूपए का हो गया, जबकि डीजल भी 10 पैसे कम होकर 89.66 रूपए हो गया है। जयपुर में पेट्रोल 40 पैसे महंगा होकर 108.48 रूपए का हो गया, जबकि डीजल के दाम में 36 पैसे की वृद्धि हुई है।अब शहर में डीजल 93.72 रूपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

Also Read – Interesting Gk questions : ऐसी कौनसी जगह है जो जंगल है पर पेड़ नही है, नदी है पर पानी नही है, शहर है पर घर नही है?

जानिए महानगरों में पेट्रोल और डीजल का क्या भाव है

 

दिल्ली – 96.72 रूपए (पेट्रोल) – 89.62 रूपए (डीजल)

मुंबई – 106.31 रूपए (पेट्रोल) – 94.27 रूपए (डीजल)

चेन्नई – 102.63 रूपए (पेट्रोल) – 94.24 रूपए (डीजल)

कोलकाता – 106.03 रूपए (पेट्रोल) – 92.76 रूपए (डीजल)

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव

Petrol-Diesel Price Today: आपके शहर में कितने रुपये लीटर बिक रहा पेट्रोल- डीजल, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट्स - Petrol diesel prices updates today 07  May Fuel Rate Stable in india IOCL petrol

यदि आप एचपीसीएल के कस्टमर हैं तो HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर SMS भेजें। बीपीसीएल के ग्राहक हैं तो RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर SMS करें। इंडियन ऑयल के कस्टमर के ग्राहक हैं तो RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर मैसेज भेजें। कुछ देर बाद मोबाइल पर पेट्रोल व डीजल की कीमतों का मैसेज आ जाएगा।