पेट्रोल और डीजल खरीदना महंगा पड़ सकता है. इस महीने के अंत तक पेट्रोल व डीजल की कीमतों में तेजी आएगी. एक सरकारी सूत्र के मुताबिक़ तेल कंपनियां चल रहे विधानसभा चुनावों के अंत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा सकती हैं. देशभर के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. इस समय विधानसभा चुनाव अपने आखिरी चरण में है.
पश्चिम बंगाल में आखिरी चरण का चुनाव 29 अप्रैल को है. इस बीच अब तक तेल कंपनियों ने दाम नहीं बढ़ाए हैं, कीमत स्थिर ही रखी है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनाव के बाद तेल के दाम बढ़ेंगे.
ANI की खबर के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 से 3 रुपये तक की तेजी आएगी. हालांकि, यह तेजी एकबार को नहीं आएगी, धीरे-धीरे आएगी. बता दें कि ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की मांग में गिरावट आई है जिसके कारण अभी यह 66 डॉलर प्रति बैर के स्तर पर बना हुआ है. फरवरी महीने के लिए इंडियन बास्केट के लिए ऐवरेज क्रूड प्राइस 61.22 डॉलर प्रति बैरल रहा था. मार्च में यह 64.73 डॉलर प्रति बैरल रहा था जबकि अप्रैल में अब तक का ऐवरेज प्राइस 66 डॉलर प्रति बैरल रहा है.