नई दिल्ली: लगातार 21 दिन से देश में लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद आज (रविवार) इनके दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ| वही दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल कल के ही दामों पर मिलेगा| राजधानी में पेट्रोल 80.38 रुपये लीटर और डीजल 80.40 रुपये तक पहुंच गया है |
इन 21 दिनों में पेट्रोल 9.12 रुपये और डीजल 11 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है| आम आदमीके हाल बेहाल है|
अगर बात की जाये दिल्ली की तो दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल पर 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 21 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ| वहीं, शुक्रवार को पेट्रोल पर 21 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई| गौरतलब है कि 7 जून से पेट्रोलियम कंपनियों ने शनिवार (27 जून) तक लगातार 21 दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में (पेट्रोल के दाम में बीते बुधवार बढ़ोतरी नहीं की गई थी) बढ़ोतरी की थी| इससे पहले 82 दिनों तक इनकी कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया था| यह पहली बार है कि दिल्ली में डीजल पेट्रोल से भी महंगा बिक रहा है|