स्कूल फीस को लेकर लगाई गई याचिकाओं पर 27 जुलाई को होगी सुनवाई

Share on:

 

जबलपुर: लॉकडाउन में बच्चों की लगाई जा रही ऑनलाइन क्लास और स्कूल फीस को लेकर कई याचिकाएं लगाई गई है। WP 9293 /2020, wp 8025/2020, wp8463/ 2020 ,wp 8595/ 2020 तथा wp 9574/ 2020 की सुनवाई जबलपुर हाईकोर्ट 27 जुलाई को करेगा।

अलग-अलग याचिकाओं के संबंध में 13 जुलाई 2020 कोउच्च न्यायालय जबलपुर में सुनवाई हुई। उस दौरान एडवोकेट जनरल ने याचिकाओं का जवाब देने के लिए समय माँगा, जिसके बाद प्रकरण में बहस के लिए जज ने अगली सुनवाई के लिए 27 जुलाई की तारिख तय की।

इस आदेश के अनुसार मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के द्वारा लॉकडाउन की अवधि के दौरान स्कूल को फीस लेने से रोक लगाने का कोई आदेश नहीं है। सोसाइटी फाॅर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स के लीगल एडवाइज़र महेश पाटीदार, एडवोकेट ने कहा कि कुछ लोग गलत सूचना जारी कर रहे है जिससे सावधान रहना चाहिए।