भोपाल। देश में मिनी बुलेट ट्रेन के नाम से मशहूर वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है, जिसमें मिलने वाली सुविधा काफी लग्जरी है, हालांकि इन ट्रेनों का किराया भी थोड़ा ज्यादा देखने को मिलता है। लेकिन उससे कई ज्यादा फैसिलिटी यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलती है। ऐसे में देखा जाए तो देश के ज्यादातर राज्यों में वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखा कर दी गई है।
बड़ी संख्या में लोग वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर करते हुए नजर आते हैं लेकिन बंदे भारत ट्रेन से जुड़े मामले आए थे। सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। अब हाल ही में एक ऐसा मामला आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है, जिसमें एक व्यक्ति को वंदे भारत ट्रेन में पेशाब करना इतना ज्यादा महंगा पड़ गया है कि उसे ₹6000 का जुर्माना भराना पड़ा है।
दरअसल, यह पूरा मामला सिंगरौली के बैढन के रहने वाले अब्दुल कादिर से जुड़ा हुआ है, जिन्हें वंदे भारत एक्सप्रेस में पेशाब करना काफी ज्यादा महंगा पड़ गया। बता दें कि, अब्दुल कादिर अपने परिवार के साथ भोपाल रेलवे स्टेशन पर उतरे और जोर से पेशाब आने के चलते सामने खड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस में वे पेशाब करने पहुंच गए। लेकिन उन्हें भी क्या पता था कि 2 मिनट में पेशाब करने के बाद ₹6000 का फ़टका लगेगा।
अब्दुल कादिर टॉयलेट में पहुंचे इतनी देर में ट्रेन वहां से निकल गई और सीधे उज्जैन आकर रुकी ऐसे में लाख विनती के बाद भी उन पर जुर्माना लगाया गया और ट्रेन को नहीं रोका गया। बता दें कि, अब्दुल कादिर पर भोपाल से उज्जैन के बीच का 1020 रूपए का टिकट बनाया गया। फिर उज्जैन से भोपाल आने के लिए कादिर ने 750 रुपए का बस का टिकट खरीदा। ट्रेन छुटी उसके 4000 रुपए लग गए। इस तरह से पेशाब करने के लिए उन्हें 6000 रूपए चुकाने पड़े।