इंदौर : कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के दलाल बाग मैदान पर 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित की गई अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रवचन कार जया किशोरी की श्रीमद् भागवत कथा की अनुमति पुलिस एवं जिला प्रशासन ने भाजपा के दबाव में रोक दी है। विधायक संजय शुक्ला आज पुलिस आयुक्त मकरंद देउसकर से मिलने के लिए गए तो आयुक्त ने कहा कि हमें तो जानकारी ही नहीं है की कथा हो रही है।
विधायक शुक्ला ने कहा कि पिछले एक महीने से इस कथा की अनुमति प्राप्त करने के लिए आवेदन लगाए गए हैं। पुलिस थाने से आवेदन को एसडीएम के पास भेजा गया और कहा गया की अनुमति वहां से मिलेगी। जब हम वहां गए तो कहा गया कि आचार संहिता लगने के बाद हम अनुमति देंगे। उसके पहले तो अनुमति पुलिस विभाग देगा। अधिकारी एक दूसरे पर अनुमति देने के मामले को टाल रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 से भाजपा के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय घोषित किए गए हैं। उनके दबाव में अनुमति रोकी जा रही है। उन्हें डर है कि यह आयोजन होगा तो जनता कांग्रेस से जुड़ जाएगी।
पुलिस आयुक्त से मुलाकात के बाद विधायक संजय शुक्ला के द्वारा प्रेस से बातचीत में कही गई बातों के मुख्य अंश –
– हम 5 साल से इस विधानसभा क्षेत्र में कथा रुद्राभिषेक का आयोजन कर रहे हैं।
– भाजपा प्रत्याशी को डर है कि जनता हमसे जुड़ जाएगी तो उन्हें यह समझ लेना चाहिए की जनता तो हमसे जुड़ी हुई है।
– इस तरह कथा को रोकने का प्रयास बहुत भारी पड़ेगा । जनता इसका जवाब अपने मतदान के द्वारा देगी।
– भाजपा प्रत्याशी के द्वारा इस विधानसभा क्षेत्र में गुंडो की पूरी फौज लगा दी गई है। मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की अयोध्या यात्रा कराई। मथुरा वृंदावन यात्रा कराई। भाजपा का कोई विधायक ऐसा हो जिसने की 16 महीने तक नागरिकों की अयोध्या यात्रा कराई हो तो बता दो।
– पहले जब हमने विधानसभा क्षेत्र में सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा का आयोजन किया था तो उसे समय नगर निगम ने स्वच्छता और शहर की सुंदरता का वास्ता देते हुए उस आयोजन के सारे होर्डिंग निकाल दिए थे।
– आज पूरे विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में अपराधियों के बड़े-बड़े होर्डिंग लगे हुए हैं लेकिन अब नगर निगम को अन होर्डिंग निकालने का याद नहीं आ रही है। अब उन्हें स्वच्छता और सुंदरता नहीं दिख रही है।
– यदि इस कथा के आयोजन की अनुमति नहीं मिलती है तो हमें आयोजन को रद्द करना पड़ेगा। हम कानून को अपने हाथ में नहीं लेंगे।
– मेरे पिता विष्णु प्रसाद शुक्ला की कमाई को मैं खर्च कर रहा हूं, यह आरोप लगाया गया है तो मैं कहना चाहता हूं कि हर पिता की कमाई उसके बेटे को ही मिलती है। मैं अपने पिता की कमाई को धर्म के काम में लग रहा हूं।
– मेरा यह सवाल है कि आप तो मजदूर के बेटे हो। आपके पास में यह अरबो रूपया कहां से आया है यह भी बता दो।