Indore : छप्पन पहुंचे वरुण बेवरेज के ऑनर वरुण जयपुरिया, लजीज पकवानों का उठाया लुत्फ, जमकर की स्वच्छता की तारीफ

Share on:

इंदौर। शहर के 56 दुकान के स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ लेने वरुण बेवरेज और पेप्सिको के ऑनर वरुण जयपुरिया पहुंचे। वह अपने बिजनेस के लिए इंदौर आए थे, यहां आने पर उन्होंने 56 दुकान की और रुख किया। यहां के स्वादिष्ट वेज हॉट डॉग और अन्य आइटम का लुत्फ उठाया। उनके साथ उनकी टीम ने भी कई वायंजनो का लुत्फ उठाया।

56 दुकान की साफ सफाई को जाना, और सराहना की

वरुण बेवरेज ने 56 दुकान एसोसिएशन के प्रेसिडेंट गुंजन शर्मा और अन्य दुकानदारों से मिलकर यहां के स्वादिष्ट पकवान के बारे में जाना। इसी के साथ उन्होंने यहां के मैनेजमेंट और साफ सफाई के बारे में काफी सराहना की। उन्होंने व्यंजनों का लुफ्त उठने के बाद पेपर नैपकिन का पूछा तो उन्हें बताया गया कि यहां पर पेपर नैपकिन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इस पर वह काफी आश्चर्य चकित होकर तारीफ करने लगे। उन्होंने यहां किस सफाई, खान पान और मुलाकात को अपने कैमरा में रिकॉर्ड किया। वह इंदौर अपने चार्टर्ड से आए थे।

Read More : चुनावी साल में भोपाल आ रहे है PM मोदी, इस दिन देंगे दस्तक, तीनों सेनाओं की होगी बैठक

वरुण बेवरेजेज लिमिटेड करती है इन क्षेत्रों में डील

Read More : अगले 3 दिनों तक इन 10 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, होगी ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पेप्सीको के कार्बोनेटेड शीतल पेय जैसे पेप्सी , 7 अप , माउंटेन ड्यू और मिरिंडा के अलावा , कंपनी ट्रॉपिकाना और ट्रॉपिकाना स्लाइस फ्रूट जूस ब्रांड, गेटोरेड स्पोर्ट्स-थीम वाले पेय, स्टिंग एनर्जी ड्रिंक, ड्यूक क्लब सोडा, लिप्टन रेडी-टू-ड्रिंक वितरित करती है। आइस टी, और बोतलबंद पानी का एक्वाफिना ब्रांड में डील करती है। वरुण बेवरेजेज 27 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में पेप्सिको बॉटलर कंपनी नेपाल , श्रीलंका , मोरक्को , मोजाम्बिक , जाम्बिया और जिम्बाब्वे में भी अपने उत्पादों का वितरण करती है।