Numerology 10 December: इन राशि वाले जातकों को व्यापार में मिलेगी बड़ी सफलता, मानसिक तनाव में होगी वृद्धि, सहकर्मियों का मिलेगा साथ

Simran Vaidya
Published on:

Numerology Prediction 10 December 2023: आज अंक राशिफल के विषय में हम बात करेंगे विस्तार के साथ मूलांकों के भविष्यफल के विषय में जहां हम जानेंगे मूलांक का संबंध जातकों की जन्म तिथि अर्थात बर्थ डेट से होता हैं। जहां हम इन तिथियों से जानेंगे जातकों से जीवन से जुड़े हर छोटे से छोटे और हर बड़े से बड़े पहलुओं के विषय में विस्तार के साथ पूरी जानकारी।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों का आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला हैं। आज आपको हर चीज या हर कार्य में सफलता के साथ ही सकारात्मक प्रभाव मिलने वाले हैं। जो की आपके लिए बेहद शुभ फलों की प्राप्ति कराने वाला सिद्ध होगा। बिजनेसमैन व्यक्तियों को आज किसी नए आदमी से शुभ परिणाम मिलने वाले हैं। इन राशि वाले जातकों को व्यापार में मिलेगी बड़ी सफलता।सहकर्मियों का मिलेगा साथ।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों को आज अपने घर परिवार से लाजवाब समर्थन सहित सहयोग भी मिलने वाला हैं। आज आप खुद को सही साबित करने में थोड़े से मेंटली डिस्टर्ब हो सकते हैं। जिसके चलते आपके ऊपर मेंटल प्रेशर का बोझ काफी हद तक बढ़ सकता हैं। इसलिए सोच समझकर ही किसी भी इंसान की बुरी चीजों को खुद पर ले अन्यथा आपका दिल भारी हो सकता हैं और आप मानसिक तनाव के शिकार हो सकते हैं।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों को आज अपने धर्म कर्म के प्रति अधिक से अधिक भाव जाग्रत होंगे। जिसके चलते आप आज भक्ति भाव में डूब सकते हैं। आपका रुझान आज धार्मिक गतिविधियों में ज्यादा रहने वाला हैं। जिससे आपके मन और मस्तिष्क को सुकून समेत आराम भी मिलेगी। वहीं अगर आप इंवेस्ट का प्लान बना रहे हैं तो किसी गुणी या फिर ज्ञानी व्यक्ति से इस चीज हेतु राय अवश्य ही लें।