Numerology 17 October: इन राशि वाले जातकों को भाग्य का मिलेगा पूरा साथ, हनुमान जी की कृपा से बनेंगे बिगड़े हुए सभी कार्य, शिष्टाचार का करें पालन

Simran Vaidya
Published on:

Weekly numerology Prediction 17 October: ज्योतिष विद्या में जिस तरह प्रत्येक प्राणी के नाम के अनुसार उसका राशिफल देखा जाता हैं। ठीक उसी तरह हर मनुष्य अपनी जन्म दिनांक भी साथ लाता हैं। यहां अंक ज्योतिष की गणना में हम जातक के जन्म दिनांक अर्थात संख्या या नंबर से उस व्यक्ति के ग्रहों के विषय में की उसका आने वाला भविष्य कैसा होगा। इस विषय में विस्तार से अध्ययन कर सकते हैं। चलिए फिर जानते हैं आज नवरात्रि के दूसरे दिन इन मूलांक वाले जातकों का दिन कैसा व्यतीत होने वाला हैं।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों के लिए आज दिन बेहद शुभ संयोग लेकर आने वाला हैं। आपकी अच्छी और पॉजिटिव सोच आपके द्वारा किए गए प्रत्येक कर्मों का लेखा जोखा लेके आपके समक्ष आ रही हैं। आपको बिजनेस के लिए कहीं से बेशुमार धनलाभ होने के आसार बन रहे हैं। आपके आने वाले उज्ज्वल भविष्य के लिए आपको कोई बड़ा प्रोजेक्ट प्राप्त हो सकता हैं। जिसके चलते आप अपने परिवार वालो से इस विषय पर चर्चा कर सकते हों। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर कोई ट्रिप प्लान कर सकते हों। आपका लोगो में घुलना मिलना आपके अच्छे व्यवहार की निशानी हैं। आज आप अपने किसी बहुत बड़े प्रेरणा के स्त्रोत से मेल जोल आगे बढ़ा सकते हैं।

मूलांक 2

मूलांक 2 वाले जातकों के लिए आज का दिन काफी भाग्यशाली रहने वाला हैं। आपको आपके बॉस द्वारा बिना बोले ही फाइनेंशियल सहायता मिलने वाली हैं। आज आप दफ्तर में अपनी धाक जमाने में सफल हो पाओगे। आपके लिए आज पॉलिटिक्स में से कोई दोस्ती का हाथ आगे बढ़ा सकता हैं। बेईमानी से अर्जित किया गया धन आपके किसी कार्य नहीं आने वाला हैं। नौकरी पेशा युवकों लिए सहकर्मियों का सान्निध्य जोरदार व्यतीत होने वाला हैं। आपकी बुलंद शख्सियत के चलते हर कोई आपको सुनना चाहेगा। वहीं अपने वृद्ध माता पिता की सेहत का विशेष ध्यान रखने में ही आपकी भलाई हैं। आपका मन धर्म कर्म में ज्यादा रहेगा।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों के लिए आज का दिन ज्ञान और धन आगमन के लिए बिल्कुल उचित रहने वाला हैं। आज आप अपनी चतुराई और सुझबुझ से बिगड़ते हुए कार्य भी सफल बना देंगे। आपको अपना पुराना धन वापस मिल सकता है। अगली बार किसी को भी उधार देने से पहले 10 बार सोचें। आज आपको शादी के लिए प्रस्ताव आ सकते हैं। जो आपके और आपके जीवनसाथी के मध्य मतभेद का प्रमुख कारण भी बन सकता हैं।इस मूलांक वाले विद्यार्थियों के लिए आज कोई बड़ी प्रतियोगिता में अपना जबरदस्त टेलेंट दिखाने का मौका मिलने वाला हैं। प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।