Numerology 13 August : इन मूलांक वाले जातकों को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर, व्यापार-कारोबार में होगी उन्नति, मिलेगी अपार सफलता

Simran Vaidya
Published on:

Numerology 13 August : अंक ज्योतिष रीडर्स द्वारा प्रतिदिन पढ़ा जाने वाला दैनिक अंक राशिफल हैं। इसमें जातक के बर्थ डेट का आंकलन कर उनका भाग्यांक अर्थात मूलांक का ज्ञात किया जाता हैं। वहीं इस राशिफल अर्थात मूलांकों के आधार के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके तारे और ग्रह आपके अनुकूल हैं या विपरीत। साथ ही आज आपको किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस प्रकार के गोल्डन अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। आप दैनिक अंक ज्योतिष के राशिफल को पढ़कर हर विकट और अनुकूल परिस्थिति से जूझने के लिए तैयार हो सकते हैं। आइए फिर जानते हैं कि क्या कहता है आज आपका मूलांक।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों को व्यवसाय में जबरदस्त मुनाफा होने वाला हैं। साथ ही आपके द्वारा किया गया निवेश आपके धनप्राप्ति के सभी मार्ग खोलने वाला हैं। बरसों से चल रही कोई पुरानी समस्या आज समाप्त होने वाली हैं। अपने क्रोध को नियंत्रण अन्यथा आपके बने बनाए कार्य बिगड़ सकते हैं। साथ ही किसी फाइनेंशियल हेल्प करने से न कतराएं। किसी असहाय की सहायता कर स्वयं को आगे बड़ा रहे हैं।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों को आज सरकारी नौकरी हाथ लग सकती हैं। लंबे समय की मेहनत का फल आज जरूर मिलने वाला हैं। आज आप अपने महत्वपूर्ण कार्य जरूर निपटा लें। कार्यभार अधिक बढ़ने के चलते आप थोड़ा चिढ़ सकते हैं। जिससे आपके स्वास्थ्य पर इसका बेहद बुरा प्रभाव पड़ेगा। आज अपने बच्चों केलिए कोई उपहार घर लेते हुए जरूर जाएं। हमेशा अपने प्यारे मिजाज का साथ।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों को व्यापार में कोई बड़ी डील या फिर नौकरी में प्रमोशन मिल सकता हैं, जिसके चलते आपको दूरस्थ यात्रा पर भी जाना पड़ सकता हैं। अपने जीवन को फालतू न समझें और न इससे निराश होए, एक बात का स्मरण हमेशा रखना। ईश्वर जो करता हैं अच्छे के लिए करता हैं। आपकी लाइफ में आपके प्यार की एंट्री होने वाली हैं। अपने प्यार का खुलकर करें। किसी भी परिस्थिति को अपने ऊपर हावी न होने दें।