Numerology 09 November: इन मूलांक वाले जातकों के सुधरेंगे जीवनसाथी संग रिश्ते, बना रहेगा खुशी का वातावरण, नए मेहमान का होगा आगमन

Simran Vaidya
Published on:

Numerology Prediction 09 November: न्यूमरलोजी में हम बात करेंगे मूलांक वाले जातकों के भविष्यफल के विषय में विस्तार से वर्णन। जहां ग्रह नक्षत्र समेत ग्रहों की चाल के विषय में जानेंगे अनेकों जानकारी। चलिए फिर बात करते हैं कार्तिक कृष्ण पक्ष की एकादशी अर्थात 09 नवंबर का अंक राशिफल।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों के जीवन में हासिल होगी नई उपलब्धियां। जिसके चलते आपके जीवन में पुनः लौटेगी रौनक। होगा हर क्षेत्र में विस्तार। लेकिन आज बेबुनियाद निभाए जा रहे रिश्तों का होगा खात्मा। आज आपको किसी भी तरह के सवालों को तूल नहीं देना हैं। जिससे की आपके और आपके जीवनसाथी संग मतभेद के हालत उत्पन्न हो। क्योंकि आपके घर में किसी नए मेहमान या नन्हें मेहमान का आगमन हो सकता हैं।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों के घर होगा मांगलिक कार्यों का धूमधाम के साथ आयोजन। घर में बना रहेगा खुशी का वातावरण। जिसके दौरान आप और आपके जीवनसाथी के संबंध मधुर बने रहेंगे और आप न चाहते हुए भी विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। जिसके फलस्वरूप आपका मन हताश रहेगा। दफ्तर में किसी से मामूली अनबन भविष्य में बड़े मतभेद का कारण बनने वाली हैं। जहां आप किसी बड़े षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं। इसलिए सतर्क रहें।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों के लिए आज का दिन अनेकों खुशियों से भरा रहने वाला हैं। आज आपको अपने निजी जीवन में किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं करने देना चाहिए अन्यथा आपके रिश्ते बिगड़ते हुए नजर आएंगे और आप फिर से अपने पारिवारिक मामलों में उलझ कर रह जाएंगे। हालांकि आपके घर परिवार का माहौल खुशनुमा रहने वाला हैं। इन मूलांक वाले जातकों के सुधरेंगे जीवनसाथी संग रिश्ते।