Numerology 05 October: इन मूलांक वाले जातकों को खान पान पर रखना होगा विशेष ध्यान, व्यर्थ के लेनदेन से बचें, वाणी पर रखें संयम

Simran Vaidya
Published on:

Numerology Prediction 05 October: चलिए जानते हैं आज 05 अक्टूबर दिन गुरुवार को इन मूलांक वाले जातकों का भविष्यफल अर्थात अंक ज्योतिष, जिसके माध्यम से हम जानेंगे की आज का दिन आपके लिए कैसे रहने वाला हैं। साथ ही आपको किस क्षेत्र की जॉब करना होगा उत्तम लाभदायी।

मूलांक 2

मूलांक 2 वाले जातकों के लिए आज का दिन काफी शुभ रहने वाला हैं। आपको अपने भूतकाल में लिए गए फैसलों पर पश्चातवा हो सकता हैं। जिसके चलते आप आत्मग्लानि से भर जाएंगे एवं खुद के लिए अपनी नजर में गलत छवि बना लेंगे, जिसका आपके वर्तमान से कोई ताल्लुक नहीं होगा। साथ ही आज आपको आपके परिजन किसी बड़े की सलाह मशवरा लेने की एडवाइस देंगे। जिससे आपके मन में चल रही असमंजस की परिस्थितियां कुछ हद तक ठीक हो पाएगी।

मूलांक 4

मूलांक 4 वाले जातकों के लिए आज का थोड़ा सेहत को लेकर थोड़ा खराब हो सकता हैं। अर्थात आप आज बाहर का खाना अवॉइड करें। नहीं तो आपको हॉस्पिटल के चक्कर लगाना पड़ सकते हैं। आज आपके स्वास्थ्य की गर्मागर्मी के कारण आप थोड़े चिड़चिड़े मिजाज के रहेंगे। आपको आज अपने व्यवहार के थोड़ी नरमी लाना जरूरी हैं। अन्यथा बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं। किसी भी चीज के लिए सरल भाषा का प्रयोग करें आपकी शख्सियत सबके सामने बुलंद होगी, एवं हर कोई आपकी तारीफ करता हुआ दिखाई देगा।

मूलांक 6

मूलांक 6 वाले जातकों आज व्यर्थ लेनदेन से बचना चाहिए, क्योंकि आज उधार दिया गया धन आपके पास पुनः लौटकर नहीं आएगा। नौकरीपेशा लोगों को भी आज किसी को लोन दिलवाने या देने परहेज करना चाहिए। आज आपकी कोई बहुत बड़ी या महत्वपूर्ण इच्छा पूरी होने वाली हैं। आपकी विदेश जाने की योजना जल्द ही साकार होने वाली हैं। अपनी मुलभुत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए मिलेगा अत्यधिक धन लाभ।