Numerology 01 December: इन मूलांक वाले जातकों को अपना नया कार्य व्यक्तिगत रखना होगा, उधार लेनदेन से बचें, रखें वाणी पर नियंत्रण

Simran Vaidya
Published on:

Numerology Prediction 01 December: आज अंक राशिफल के विषय में हम बात करेंगे विस्तार के साथ मूलांकों के भविष्यफल के विषय में जहां हम जानेंगे मूलांक का संबंध जातकों की जन्म तिथि अर्थात बर्थ डेट से होता हैं। जहां हम इन तिथियों से जानेंगे जातकों से जीवन से जुड़े हर छोटे से छोटे और हर बड़े से बड़े पहलुओं के विषय में विस्तार के साथ पूरी जानकारी।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों को आज अपनी हर एक चाल या कार्य को निजी रखना होगा। अन्यथा कोई आपके साथ बहुत बड़ा गेम खेल सकता हैं। जिसके चलते आपका नया कार्य या प्रोजेक्ट कोई दूसरा व्यक्ति आपसे छीन सकता हैं। यहां आपको अपने कलीग्स और बॉस से सहायता लेने में जरा भी हिचकिचाना नहीं चाहिए। जिसके चलते आपके सभी प्लान सक्सेसफुली पूर्ण होते हुए नजर आएंगे। आज आप अपने परिजनों और दफ्तर के मध्य सामंजस्य बैठाने में विफल होते हुए नजर आओगे।

मूलांक 7

मूलांक 7 वाले जातकों को आज राजा जैसे ट्रीट किया जाएगा। जिससे आपके मनोबल में आई कमी का शीघ्र ही उपचार हो सकेगा और आप पुनः बैक टू लाइफ वाले स्लोगन पर चलते हुए दिखाई दोगे। आज आपको अपनी हायर एजुकेशन का जबरदस्त लाभ मिलता हुआ दिखेगा। जहां आप उच्च अफसर संग ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करोगे। आज आप स्वयं को भाग्यशाली महसूस करोगे। जिससे आपका स्वास्थ थोड़ा प्रभावित हो सकता हैं। इसलिए अपनी सेहत का भी विशेष ध्यान दें।

मूलांक 9

मूलांक 9 वाले जातकों को आज एक नई जिम्मेदारी का कार्यभार मिल सकता हैं। जहां आपको बाहर के कामों सहित एक अतिरिक्त जिम्मेदारी का और निर्वहन करना पड़ेगा। आपके जीवन में चल रही उथल पुथल जल्द ही समाप्त होने वाली हैं। जिससे आपकी दैनिक लाइफ फिर से रूटीन पर आएगी। जिसमें आपको अपने परिवार का पूरा साथ और प्यार भी मिलेगा। आप काम के सिलसिले में कहीं बाहर जा सकते हैं।