Numerology 23 November: इन मूलांक वाले जातकों को अनावश्यक खर्चों से रहना होगा सावधान, होगा धन का आगमन, व्यापार में मिलेगी मनचाही सफलता

Simran Vaidya
Published on:

Numerology Prediction 23 November: आज हिन्दुओं के सबसे बड़े त्यौहार यानी की देव दिवाली पर आज अंक ज्योतिष विद्या में हम बात करेंगे उन मूलांक वाले जातकों की जिन्हें मिलेगा अनगिनत लाभ। खुलेंगे सफलता के सभी द्वार। जीवन में आएगी खुशियां। ज्योतिष विद्या में जिस तरह प्रत्येक प्राणी के नाम के अनुसार उसका राशिफल देखा जाता हैं। ठीक उसी तरह हर मनुष्य अपनी जन्म दिनांक भी साथ लाता हैं। यहां अंक ज्योतिष की गणना में हम जातक के जन्म दिनांक अर्थात संख्या या नंबर से उस व्यक्ति के ग्रहों के विषय में की उसका आने वाला भविष्य कैसा होगा। इस विषय में विस्तार से अध्ययन कर सकते हैं।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों के लिए आज का दिन रहेगा अनुकूल। मिलेंगे मनचाहे परिणाम, बुजुर्गों का सम्मान दिलाएगा करियर के क्षेत्र में अपार सफलता। धन के स्त्रोतों में होगी बेतहाशा बढ़ोतरी। मिलेंगे शुभ परिणाम, आपके भविष्य को उज्जवल बनाने में आपके सहकर्मियों का रहेगा पूरा हाथ। कारोबारियों को होगा जबरदस्त लाभ। आपको आज अपने लाइफ पार्टनर को अपने दिल की बात जरूर बताना चाहिए। जिससे की आप दोनो आगे चल कर एक दूसरे के साथ खुशी खुशी सुखी जीवन व्यतीत कर सको। इन मूलांक वाले जातकों को अनावश्यक खर्चों से रहना होगा सावधान।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों के लिए आज का दिन बेहद शानदार नतीजों की प्राप्ति करवाने वाला सिद्ध होगा। जहां आपको मिलेगा भाग्य का पूरा साथ। आपको बीते समय के कुछ पल आज याद आने वाले हैं, जो आपके अतीत का कभी बहुत अच्छा हिस्सा हुआ करते थे। आपको बिजनेस में तरक्की के लिए ढेर सारी स्कीमें और सूझबूझ का इस्तेमाल करना होगा और आपकी इसी काबिलियत की हर कहीं जमकर सराहना भी होगी। जो लोग एजुकेशन से जुड़े हुए प्रोजेक्ट्स में लगे हैं उनको आज मनचाहे परिणाम मिलने वाले हैं।व्यापार में मिलेगी मनचाही सफलता।

मूलांक 4

मूलांक 4 वाले जातकों के लिए आज का दिन शुभ फलों को देने वाला रहेगा। यहां जॉब कर रहे जातकों के वर्क प्लेस पर उत्पन्न विरोधियों का आज खात्मा हो जाएगा, शत्रु पक्ष स्वयं ही अपने घुटने टेक देगा। जिसकी वजह से आपके काम में आ रही समस्या का आज तुरंत हाल निकल जाएगा। यहां धन का इन्वेस्टमेंट सोच समझकर करें। वहीं धन के व्यय से बचें। अर्थात आप पर कोई भारी कर्ज आ सकता हैं। आपको आज अपने स्वास्थ्य का बहुत हद तक ध्यान रखना होगा।आज का दिन आपका परिवार और दोस्तों संग अच्छा गुजरेगा। आज आपका खास दोस्त आपको उपहार भेंट कर सकता है।