Numerology 30 November: इन मूलांक वाले जातकों के घर होगा अतिथि का आगमन, मिलेगा सरकारी नौकरी का लाभ , समाज में बढ़ेगा नाम और रुतबा

Simran Vaidya
Published on:

Numerology Prediction 30 November: आज अंक राशिफल के विषय में हम बात करेंगे विस्तार के साथ मूलांकों के भविष्यफल के विषय में जहां हम जानेंगे मूलांक का संबंध जातकों की जन्म तिथि अर्थात बर्थ डेट से होता हैं। जहां हम इन तिथियों से जानेंगे जातकों से जीवन से जुड़े हर छोटे से छोटे और हर बड़े से बड़े पहलुओं के विषय में विस्तार के साथ पूरी जानकारी।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों के लिए आज का दिन अत्याधिक शुभ और अच्छे कर्मों का फल दिलाने वाला साबित होगा। जहां आपके जीवन में अनेकों उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे। जिसके चलते आपके वर्क प्लेस पर आपका एक अलग रुतबा बनता हुआ दिखाई देगा। जिसके बाद आप स्वयं को काबिल और अक्लमंद मानोगे इस दौरान आप किसी की अच्छी या बुरी बाते भी नहीं सुनोगे जो आपको बेहद ज्यादा नुकसान दिलाने वाली साबित हो सकती हैं। सतर्क रहें।

मूलांक 4

मूलांक 4 वाले जातकों को कारोबार में नई शुरुआत होने के आसार बन रहे हैं। फाइनेंशियल दृष्टिकोण से आपको अत्याधिक लाभ मिलने वाला हैं। आपके दांपत्य जीवन में आएगी प्रगाड़ता। जिसके चलते आपके जीवन में कई चुनौतियां आने वाली हैं।इन मूलांक वाले जातकों के घर होगा अतिथि का आगमन, मिलेगा सरकारी नौकरी का लाभ , समाज में बढ़ेगा नाम और रुतबा