Numerology 08 October: इन मूलांक वाले जातकों के घर होगा अतिथि का आगमन, मिलेगा सरकारी नौकरी का लाभ , समाज में बढ़ेगा नाम और रुतबा

Simran Vaidya
Published on:

Numerology prediction 08 October: साप्ताहिक अंक राशिफल में आज हम बात करेंगे उन मूलांकों की जिन्हें मिलेगा आज लाभ, बदलेंगे भाग्य के सितारे, प्राप्त होगी अपार सफलता, आज आपक ग्रह होंगे बुलंदियों पर सब कुछ जानेंगे लेकिन अंक ज्योतिष में विस्तार के साथ।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों के जीवन में दस्तक देगी ढेरों खुशियां। किसी खास व्यक्ति के आगमन से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आज आप अच्छा अवसर पाकर सम वन स्पेशल के सामने अपना प्रेम प्रस्ताव भी रख देंगे। जिसका जवाब आपको हां में ही मिलने वाला हैं। आपके घर आंगन जल्द ही शहनाई बजने वाली हैं। आप अपने परिवार संग अपने रिश्ते बात खुलकर रखने में सफल हो जाओगे। साथ ही आपको शासकीय नौकरी का भी लाभ मिलने वाला हैं।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों को आकस्मिक धन के साथ ही कोई बड़ी डील का भी लाभ मिल सकता हैं।आज आपके घर परिवार ने उत्साह का नजारा देखने को मिल सकता हैं।आपके धार्मिक कार्य शीघ्र ही पूरे होंगे। अर्थात आप किसी देव स्थल पर घूमने जाने की योजना बना सकते हों ।इन मूलांक वाले जातकों को होगा जबरदस्त धन लाभ। किसी महत्वपूर्ण कार्य को मिलेगी गति। नन्हें मेहमान का होगा घर आगमन।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों को आज व्यवसाय संबंधित कार्यों में मिलेगी कामयाबी, बनी बनाई गई योजना होगी सफल, किसी बड़े अधिकारी या किसी वरिष्ठ व्यक्ति का साथ आपको आगे की ओर लेकर जाने वाला सिद्ध होगा। आपके रिश्ते सहकर्मचारियों संग मधुर बने रहेंगे। साथ ही आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती हैं। आपके कार्यस्थल पर आपके नाम और रुतबे में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होगी।