Numerology 19 October: इन मूलांक वाले जातकों को होगा जबरदस्त धन लाभ, मिलेगा कठिन परिश्रम का शुभ परिणाम, बिजनेस में होगा तगड़ा मुनाफा

Simran Vaidya
Published on:

Weekly numerology Prediction 19 October: ज्योतिष विद्या में जिस तरह प्रत्येक प्राणी के नाम के अनुसार उसका राशिफल देखा जाता हैं। ठीक उसी तरह हर मनुष्य अपनी जन्म दिनांक भी साथ लाता हैं। यहां अंक ज्योतिष की गणना में हम जातक के जन्म दिनांक अर्थात संख्या या नंबर से उस व्यक्ति के ग्रहों के विषय में की उसका आने वाला भविष्य कैसा होगा। इस विषय में विस्तार से अध्ययन कर सकते हैं। चलिए फिर जानते हैं आज नवरात्रि के पांचवे दिन इन मूलांक वाले जातकों का दिन कैसा व्यतीत होने वाला हैं।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों को आज चारों ओर से जबरदस्त कामयाबी और प्रसन्नता मिलने वाली हैं। आज ब्रम्हांड के राजा आप पर अत्यंत ही मेहरबान होने वाले हैं।आपके जीवन में विस्तार के साथ ही कोई बड़ी अपॉर्च्युनिटी प्राप्त हो सकती हैं। आप खुदको आध्यात्म की ओर बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित करेंगे एवं आप आध्यात्म की तरफ आगे बढ़ोगे भी और आपके सभी अनसुलझे कार्य अब बनते हुए नजर आएंगे।किसी सगे संबंधी संग प्रॉपर्टी के कागजात को लेकर झगड़ा हो सकता हैं अतः आप सतर्क रहें।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों आज का पूरा दिन चारों ओर से धन संपदा में वृद्धि करवाने वाला सिद्ध होगा। आज आपके धनकोष में वृद्धि के प्रबल आसार दिखाई दे रहे हैं। सरकारी कर्मचारी को घूस अर्थात रिश्वत लेने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी नौकरी आपके हाथ से निकल सकती हैं। अपने मान और नौकरी के लिए किसी से भी रिश्वत लेने से परहेज करें। आज आप अपने यारों संग कोई बड़ी ट्रिप प्लान कर सकते हैं। जिससे आपका मन हल्का होगा।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों को व्यापार में सफलता समेत मिलेगा प्रमोशन, इनकम में होगी बेतहाशा बढ़ोतरी। जिसके चलते आपके व्यवसाय में खुलेंगे उन्नति के द्वार। नई योजनाओं को लेकर जीवन में आएगा कोई बहुत बड़ा बदलाव। जिसके परिणामस्वरूप आप अपने दफ्तर में इस पर खुलकर चर्चा करते हुए नजर आओगे। आपके व्यापार कारोबार में भयंकर धन वृद्धि के योग बन रहे हैं। जहां आपके सभी कार्य तुरंत संपन्न होते हुए नजर आएंगे।