Numerology 03 December: इन मूलांक वाले जातकों को होगा जबरदस्त धनलाभ, खुलेंगे सफलता के सभी द्वार, बड़ी से बड़ी समस्याओं का निकलेगा हल

Simran Vaidya
Published on:

Numerology Prediction 03 December : आज अंक राशिफल के विषय में हम बात करेंगे विस्तार के साथ मूलांकों के भविष्यफल के विषय में जहां हम जानेंगे मूलांक का संबंध जातकों की जन्म तिथि अर्थात बर्थ डेट से होता हैं। जहां हम इन तिथियों से जानेंगे जातकों से जीवन से जुड़े हर छोटे से छोटे और हर बड़े से बड़े पहलुओं के विषय में विस्तार के साथ पूरी जानकारी।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों को व्यवसाय में मिलेगा बेहतरीन लाभ। जिसके फलस्वरूप आप अपनी स्वयं की बनाई हुई कोई योजना को व्यवस्थित रूप से गतिशील मोड़ दे पाएंगे। आपकी सफलता के चलते लोग आपसे द्वेष की भावना रख सकते हैं। इसलिए आप अपने आसपास के लोगों से थोड़ा सचेत जरूर रहें। आपको बिना सोचे समझे किसी को भी सपोर्ट नहीं करना हैं।

मूलांक 2

मूलांक 2 वाले जातकों को आज अधिक और कठिन परिश्रम से कार्यों में कामयाबी मिलेगी। जिसके दरमियान आपके कार्यस्थल पर आपकी वाहवाही की जाएगी। लेकिन आप पर अत्याधिक कार्यभार आने वाला हैं। जिसके दौरान आपको काफी ज्यादा हद तक आगे भी कार्य करते रहना चाहिए। आपके प्रेम संबंधों में सुधार होने के भी आसार दिखाई दे रहे हैं।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों को एकजुटता के साथ ही नया प्रोजेक्ट्स हाथ लग सकता हैं। जहां इस बीच आपको उच्च पदोन्नति समेत आपके अटके हुए समस्त कार्य भी फोरन बनते हुए नजर आएंगे जिसके दौरान आपका प्रत्येक कार्य शुभ और मंगल नजर आएगा। आज आपकी बड़ी से बड़ी परेशानी अर्थात आपकी समस्त चिंताओं का अंत होने वाला हैं।