Numerology 06 December: इन मूलांक वाले जातकों को मिलेगा अटका हुआ धन, होगी शुभ फलों की प्राप्ति, व्यक्तित्व में आएगा गजब का निखार

Simran Vaidya
Published on:

Numerology Prediction 06 December 2023 : अंक ज्योतिष में आज हम बात करेंगे उन भाग्यशाली जातकों की जिन्हें अपने जन्म दिनांक की तिथि से जानने को मिलेगा आज का अंक राशिफल।

मूलांक 2

मूलांक 2 वाले जातकों के घर होगा मेहमान का आगमन। जिससे आपके घर में बना रहेगा हंसी ठिठोली का माहौल। जिसके चलते आपकी पारिवारिक समस्याओं को तरफ आपका ध्यान जरा भी नहीं जाएगा एवं आप फैमिली के साथ समय बिताएंगे। जिसके दौरान आपके घर का सुखद वातावरण बने रहने के चलते आप फील रिलैक्स करोगे।

मूलांक 4

मूलांक 4 वाले जातकों को व्यापारी वर्ग से मिलेगी कोई शुभ सूचना। घर के उदघाटन का मिलेगा न्यौता। जहां आप अपने पुराने बचपन के मित्र से मुलाकात करेंगे। वहीं आज आपको संतान पक्ष से मिलेगी कोई खुशखबरी जिसके चलते आप अपने बच्चों पर काफी ज्यादा प्यार लुटाते हुए नजर आओगे। जिससे आपका मन काफी हद तक प्रसन्न भी रहेगा।

मूलांक 6

मूलांक 6 वाले जातकों को आज घरेलू लड़ाई झगड़ों से काफी हद तक राहत मिलती हुई नजर आएगी। वहीं आपको अपने जीवनसाथी संग शादी की शॉपिंग पर भी जाना पड़ सकता हैं। जिसके चलते आपको खुशी का कोई ठिकाना नहीं होगा। आज आप अपने सभी जरूरी कार्यों को रद्द कर शादी की खरीदारी में आज का अपना सारा दिन व्यतीत करोगे।