Numerology 18 November: इन मूलांक वाले जातकों को कानूनी मामलों से मिलेगी जल्द राहत, मान सम्मान में होगी भारी वृद्धि, अधिकारियों का मिलेगा साथ

Simran Vaidya
Published on:

Numerology Prediction 18 November: आज के अंक ज्योतिष राशिफल में हम बात करेंगे उन मूलांक वाले जातकों की जिन्हें मिलेगा अनगिनत लाभ। खुलेंगे सफलता के सभी द्वार। जीवन में आएगी खुशियां। ज्योतिष विद्या में जिस तरह प्रत्येक प्राणी के नाम के अनुसार उसका राशिफल देखा जाता हैं। ठीक उसी तरह हर मनुष्य अपनी जन्म दिनांक भी साथ लाता हैं। यहां अंक ज्योतिष की गणना में हम जातक के जन्म दिनांक अर्थात संख्या या नंबर से उस व्यक्ति के ग्रहों के विषय में की उसका आने वाला भविष्य कैसा होगा। इस विषय में विस्तार से अध्ययन कर सकते हैं।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों के लिए आज का दिन काफी ज्यादा शुभ रहने वाला हैं। आज आपका पूरा ध्यान धर्म और कर्म में लगा रहेगा। आपके अच्छे कार्य के चलते आपको खूब तारीफें बटोरने को मिलेगी। सेहत को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता हैं नहीं तो कोई बड़ी बीमारी आपको जकड़ सकती हैं। परिवार के प्रति अपने मन में कोई बुरे विचार पनपने न दें। वहीं नौकरीपेशा जातकों को आज रोजगार के कई सारे विकल्प भी मिल सकते हैं इस हेतु धैर्य के साथ कार्य करते रहें।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों के लिए आज का दिन मनोरंजन से भरपूर रहने वाला हैं। आज आपको अपने कार्यक्षेत्र या कार्यस्थल को आगे बढ़ाने हेतु कई सारे अवसर प्राप्त होंगे जिनका लाभ आप उठाने में सफल भी हो पाओगे। साथ ही अपने करियर पर भी ध्यान देते रहें। आज आपकी आमदनी में काफी हद तक बढ़ोतरी हो सकती हैं। आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हो। जिससे आपका मूड काफी ज्यादा तरोताजा रहने वाला हैं। आज आप काफी बड़े लोगों के साथ संपर्क में आ सकते हैं।

मूलांक 7

मूलांक 7 वाले जातकों के लिए आज का दिन सत्य की ओर चलने वाला रहेगा। आज का दिन आप सच्चाई का दामन थाम रखेंगे एवं लोगो को भी उसी बुनियाद पर आगे बढ़ने हेतु उत्साहित करते रहेंगे। आज के दिन आपको कानूनी मामलों सहित कोर्ट कचहरी से राहत मिल सकती हैं। जिसके चलते आपका समाज में काफी हद तक मान सम्मान बढ़ेगा। आपकी वाणी और व्यक्तित्व के प्रभाव से आप को आगे बढ़ने से कोई भी नहीं रोक सकता हैं। समस्याओन् से मिलेगी मुक्ति। बुरे कामों का होगा तुरंत निपटारा।