Numerology 04 December: इन मूलांक वाले जातकों को ऋण से मिलेगा छुटकारा, धार्मिक कार्यों में बढ़ेगी रुचि, होंगे मांगलिक कार्य संपन्न

Simran Vaidya
Published on:

Numerology Prediction 04 December: आज अंक राशिफल के विषय में हम बात करेंगे विस्तार के साथ मूलांकों के भविष्यफल के विषय में जहां हम जानेंगे मूलांक का संबंध जातकों की जन्म तिथि अर्थात बर्थ डेट से होता हैं। जहां हम इन तिथियों से जानेंगे जातकों के जीवन से जुड़े हर छोटे से छोटे और हर बड़े से बड़े पहलुओं के विषय में विस्तार के साथ पूरी जानकारी।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों को आज निवेश से मिलेगा बेहतरीन लाभ, जिसके चलते आपके धनकोष में भारी भरकम वृद्धि होने वाली हैं। जिसके दौरान आपकी हर अधूरी इच्छा या फिर कहें कोई मनोकामना जो पूरी नहीं हो पा रही थी वो आज पूर्ण होती हुई नजर आएगी। होंगे मांगलिक कार्य संपन्न। इन मूलांक वाले जातकों को ऋण से मिलेगा छुटकारा।

मूलांक 4

मूलांक 4 वाले जातकों को आज अपने बुद्धि और विवेक के बल पर मिलेगी सराहना जिसके चलते आपको कोई उत्सव या जलसे का हिस्सा बनने हेतु इनवाइट किया जा सकता हैं। वहीं आपके साथ पार्टनरशिप में बिजनेस को लेकर कोई बड़ा प्रस्ताव रखा जा सकता हैं। जिसका लाभ आपको जरूर मिलेगा।आप कोई धार्मिक स्थल की यात्रा पर अपने परिवार को ले जा सकते हैं।

मूलांक 6

मूलांक 6 वाले जातकों को आज अपनी सूझबूझ के चलते मिलेगी बड़ी सफलता। जिसके परिणामस्वरूप आप संकट के समय में अपने बॉस की नाक कटने से बचा पाएंगे। जहां आपके द्वारा लास्ट मोमेंट पर चीजों को संभालने से बॉस खासा इंप्रेस होते हुए नजर आएंगे। वहीं आज आपका मन धर्म कर्म की तरफ काफी ज्यादा आगे बढ़ेगा।