Numerology 1 October: इन मूलांक वाले जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ, नई प्रॉपर्टी में निवेश से होगा जबरदस्त धन लाभ, रुके हुए कार्य होंगे पूर्ण

Simran Vaidya
Published on:

Numerology 1 October: आज हम बात करेंगे न्यूमरलॉजी में नए महीने के प्रारंभ में वो ऐसे कौनसे भाग्यशाली मूलांक हैं, जिन्हें आज मिलेगा जबरदस्त लाभ। किन्हें अपार सफलता प्राप्त करवाएगा नया महीना। साथ ही हम जानेंगे की वे लकी तारीखें कौनसी होगी जिनपर बरसेगी सूर्य की कृपा। वहीं आज महीने के पहले दिन हम जानेंगे 01 अक्टूबर दिन रविवार का अंक ज्योतिष अर्थात न्यूमरोलॉजी कहलाता है।

मूलांक 2

मूलांक 2 वाले जातकों को व्यापार में मिलेगी अपार सफलता। किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए आपको बाहर जाना पड़ सकता हैं। यदि आप अपने ठाट बाट दफ्तर में स्थापित करना चाहते हैं, तो अभी बाहर की यात्रा पर रोक लगा दें। आपका बाहर जाना आपके स्थान किसी और का बोलबाला होने से साबित होगा। अन्यथा सोच समझकर अपनी जगह छोड़ें। कोई इस अवसर का लाभ उठा सकता हैं।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों के लिए आज का दिन काफी शुभ रहने वाला हैं। जिसके चलते आप आज जिस भी चीज को हाथ लगाओगे वो पूर्ण हो जाएगी। आज आपके लंबे समय से रुके हुए अधूरे कार्य भी पूरे हो जाएंगे। जहां आप में भारी हर्षोल्लास देखा जाएगा। खुद को सिद्ध करने का ये अवसर तो आपके नाम ही जाएगा। किसी बड़े अवॉर्ड के लिए आपको आमंत्रित किया जा सकता हैं।

मूलांक 4

मूलांक 4 वाले जातकों को मिलेगा बेहतरीन लाभ। आज आपको किसी नई प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने से दुगुना लाभ मिलने वाला हैं। जिसके परिणामस्वरूप आपके धनकोष में लाजवाब वृद्धि के आसार दिखाई दे रहे हैं। किसी भी हालत में आप खुद को हारने न दे। आज आपका भाग्य आपका साथ जरूर देगा।स्टूडेंट्स को आज विद्यालय या महाविद्यालय में अच्छे अंकों के चलते सम्मानित किया जा सकता हैं।