Numerology 19 November: इन मूलांक वाले जातकों को मिलेगी खुशखबरी, अधूरे कार्य होंगे जल्द पूरे, कारोबार में होगा बड़ा बदलाव

Simran Vaidya
Published on:

Numerology Prediction 19 November: आज के अंक ज्योतिष राशिफल में हम बात करेंगे उन मूलांक वाले जातकों की जिन्हें मिलेगा अनगिनत लाभ। खुलेंगे सफलता के सभी द्वार। जीवन में आएगी खुशियां। ज्योतिष विद्या में जिस तरह प्रत्येक प्राणी के नाम के अनुसार उसका राशिफल देखा जाता हैं। ठीक उसी तरह हर मनुष्य अपनी जन्म दिनांक भी साथ लाता हैं। यहां अंक ज्योतिष की गणना में हम जातक के जन्म दिनांक अर्थात संख्या या नंबर से उस व्यक्ति के ग्रहों के विषय में की उसका आने वाला भविष्य कैसा होगा। इस विषय में विस्तार से अध्ययन कर सकते हैं।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों के लिए आज का दिन रहेगा बेहद शुभ। जीवन में आ रही तमाम समस्याओं का होगा अंत। आपको अपने करियर में मिलेंगे विस्तार के लाखों विकल्प। जिसका लाभ आप उठाने में जरूर सफल होगे। आज आप दिन की शुरुआत सूर्यनारायण को अर्घ्य देकर करोगे। आपके जीवन को चमकने से कोई भी नहीं रोक सकता हैं।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों के लिए आज का दिन मांगलिक कार्यों को गति देने वाला सिद्ध होगा। इन जातकों को आज अकस्मात धन का लाभ मिलने वाला हैं। जिसके चलते इनके तरक्की के सभी बंद मार्ग आज जल्द ही खुलते हुए नजर आएंगे। साथ ही आप किसी महत्वपूर्ण पार्टी की तरफ से अपने टीम का प्रतिनिधित्व करोगे। जिसके चलते सब आपकी बात को अत्याधिक सम्मान देंगे।

मूलांक 7

मूलांक 7 वाले जातकों के लिए आज का दिन अत्यंत शुभ रहेगा। जिसके चलते आपके जीवन में विकास सहित तरक्की के रास्ते खुलते हुए दिखाई देंगे। आज आप सोच समझकर ही कोई महत्वपूर्ण निर्णय लें। आप निरंतर आगे बढ़ते जाओगे। जहां हर कोई आपका सम्मान करेगा। इन मूलांक वाले जातकों को मिलेगी खुशखबरी।