Numerology 20 November: इन मूलांक वाले जातकों को मिलेगा भाग्य का पूरा साथ, प्रॉपर्टी में निवेश से होगा जबरदस्त धनलाभ, रुके हुए काम जल्द होंगे पूर्ण

Simran Vaidya
Published on:

Numerology Prediction 20 November: आज कार्तिक शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन सोमवार के अंक ज्योतिष राशिफल में हम बात करेंगे उन मूलांक वाले जातकों की जिन्हें मिलेगा अनगिनत लाभ। खुलेंगे सफलता के सभी द्वार। जीवन में आएगी खुशियां। ज्योतिष विद्या में जिस तरह प्रत्येक प्राणी के नाम के अनुसार उसका राशिफल देखा जाता हैं। ठीक उसी तरह हर मनुष्य अपनी जन्म दिनांक भी साथ लाता हैं। यहां अंक ज्योतिष की गणना में हम जातक के जन्म दिनांक अर्थात संख्या या नंबर से उस व्यक्ति के ग्रहों के विषय में की उसका आने वाला भविष्य कैसा होगा। इस विषय में विस्तार से अध्ययन कर सकते हैं।

मूलांक 2

मूलांक 2 वाले जातकों को व्यापार में मिलेगी अपार सफलता। किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए आपको बाहर जाना पड़ सकता हैं। यदि आप अपने ठाट बाट दफ्तर में स्थापित करना चाहते हैं, तो अभी बाहर की यात्रा पर रोक लगा दें। आपका बाहर जाना आपके स्थान किसी और का बोलबाला होने से साबित होगा। अन्यथा सोच समझकर अपनी जगह छोड़ें। कोई इस अवसर का लाभ उठा सकता हैं।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों के लिए आज का दिन काफी शुभ रहने वाला हैं। जिसके चलते आप आज जिस भी चीज को हाथ लगाओगे वो पूर्ण हो जाएगी। आज आपके लंबे समय से रुके हुए अधूरे कार्य भी पूरे हो जाएंगे। जहां आप में भारी हर्षोल्लास देखा जाएगा। खुद को सिद्ध करने का ये अवसर तो आपके नाम ही जाएगा। किसी बड़े अवॉर्ड के लिए आपको आमंत्रित किया जा सकता हैं।

मूलांक 4

मूलांक 4 वाले जातकों को मिलेगा बेहतरीन लाभ। आज आपको किसी नई प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने से दुगुना लाभ मिलने वाला हैं। जिसके परिणामस्वरूप आपके धनकोष में लाजवाब वृद्धि के आसार दिखाई दे रहे हैं। किसी भी हालत में आप खुद को हारने न दे। आज आपका भाग्य आपका साथ जरूर देगा।स्टूडेंट्स को आज विद्यालय या महाविद्यालय में अच्छे अंकों के चलते सम्मानित किया जा सकता हैं।