Numerology prediction 07 October : अंक ज्योतिष अर्थात न्यूमरोलॉजी के माध्यम से हम व्यक्ति अथवा मनुष्य के बारे में विस्तार से उसका भविष्यफल जानने का प्रयास करते रहते हैं। वहीं आप दैनिक न्यूमरोलॉजी को पढ़कर अपनी रोजमर्रा की योजनाओं अर्थात आवश्यकताओं के आधार पर सफल बना सकते हैं। जहां आप खुद को मजबूत ढंग से रिप्रेजेंट कर सकते हैं कि आप में वो काबिलियत हैं भी या नहीं। यह सब कुछ जानेंगे हम आज के अंक ज्योतिष राशिफल में वर्णन के साथ।
मूलांक 2
मूलांक 2 वाले जातकों को लंबे समय से चल रही बेरोजगारी की समस्या का आज निकलेगा हल, दफ्तर में सहकर्मचारियों संग हो सकती हैं मामूली बहस। आज आप ज्यादा लाभ उठाने के चक्कर में घाटे में भी जा सकते हैं। सोच समझकर ही किसी भी अवसर का लाभ उठाए,आज आपको करियर संबंधी विदेश यात्रा पर जाना पड़ सकता हैं। जिसके चलते आपके घर में थोड़ा दुख का वातावरण बना रहेगा। आप आज थोडे कठोर बने रहें।
मूलांक 4
मूलांक 4 वाले जातकों के लिए आज का दिन आर्थिक उन्नति करवाने वाला साबित होगा। आपके द्वारा साझेदारी में किया गया व्यापार काफी हद तक फल फूल सकता हैं। आपको आज अपने किसी प्रियजन का सहयोग मिल सकता हैं। वहीं आपकी प्रॉपर्टी बिक्री में आ रही सभी समस्याओं का आप जल्द ही हल निकाल लेंगे। आपकी सफलता में आपका अत्याधिक भोलापन बाधा बन रहा हैं। आपको चाहिए की आप भावुकता में जरा भी न बहें।
मूलांक 6
मूलांक 6 वाले जातकों के लिए आज का दिन अच्छा व्यतीत होने वाला हैं, परंतु आज आप कुछ भी कार्य को बहुत सोच समझकर ही करें। साथ ही कोई बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पूर्व हजार बार सोच विचार कर लें। आज आपको बिजनेस से संबंधित मामलों में मिलेगी अपार सफलता। आज विद्यार्थियों को अपनी जगह पक्की करने के लिए काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ेगा। तब जाके आप अपना सिक्का जमा पाओगे।